भोपाल: अपने बयान पर कायम अजय चौरड़िया, कांग्रेस नेता अजय चौरड़िया ने PCC को भेजा जवाब. जीतू पटवारी पर बयान के बाद चौरड़िया को आया था नोटिस, कांग्रेस का जिम्मेदार कार्यकर्ता हूं: अजय चौरड़िया, ‘पार्टी का आंतरिक लोकतंत्र है, विचार रखने का हक है’, ‘राहुल गांधी के नेतृत्व में हम पार्टी के साथ खड़े हैं’, जीतू पटवारी के खिलाफ अजय चौरड़िया ने खोला था मोर्चा.