भोपाल: राजगढ़ में हार के बाद दिग्विजय सिंह का ट्वीट, हार के बाद भी राजनीति में सक्रिय रहने के दिए संकेत. अपने बारे में लगाई जा रही अकटलों पर दिया जवाब, शिवमंगल सिंह की कविता ट्वीट कर दिए संकेत, ‘कुछ भी करो कर्तव्य पथ से किंतु भागूंगा नहीं’, ‘यह हार एक विराम है,जीवन महासंग्राम है’, ‘तिल-तिल मिटूंगा पर दया की भीख मैं लूंगा नहीं’.