केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया..जो मध्य प्रदेश ही नहीं देश की सियासत में भी बीजेपी के बड़े नेता के तौर पर अपनी पहचान बना चुके हैं.. मोदी 3.0 में उन्हें बड़ी ज़िम्मेदारी दी गई है..लेकिन उनके साथ आए 68 नेताओं में से केवल 8-10 नेताओं का ही बीजेपी में भविष्य सुरक्षित हुआ है.. बाकी की राजनीति अब हाशिए पर है.. वे न तो बीजेपी के संगठन में बड़े पद पर है, न ही सरकार में..
सर्दियों में घूमें हिल स्टेशनों की रानी कोडईकनाल: IRCTC लाया आपके लिए चेन्नई का सस्ता टूर, बच्चों का भी किराया लगेगा कम
IRCTC Chennai Tour Package: चेन्नई से कोडईकनाल का यह पैकेज आपको एक यादगार यात्रा अनुभव देगा। यहां आप प्रकृति की...