MP Political News : कमलनाथ ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, की ये मांग

MP Political News : कमलनाथ ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, की ये मांग

भोपाल। MP Political News  राजनीतिक गलियारों में एक तरफ तो बीजेपी और कांग्रेस की तीखी नोकझोंक है। तो दूसरी ओर एक—दूसरों को सुझाव दिए जा रहे हैं। राजधानी भोपाल में पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर युवा उद्यमी को लेकर सवाल उठाए हैं। इस पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश सरकार नया व्यवसाय करने वाले युवा उद्यमियों के खिलाफ काम कर रही है और ब्याज अनुदान, अनुदान एवं क्रेडिट गारंटी फंड जारी नहीं कर रही है। इसके अलावा उन्होंने और क्या लिखा है चलिए जानते हैं।

3 साल से जारी नहीं हुई राशि —
सीएम शिवराज को कमलनाथ द्वारा लिखे गए इस पत्र में कहा गया है कि सरकार द्वारा इस मद में राशि जारी नहीं करने से कर्ज लेकर उद्यम स्थापित करने वाले उद्यमियों को परेशानी हो रही है। उन्होने कहा कि 2 वर्ष से ब्याज अनुदान राशि और 3 वर्ष से क्रेडिट गारंटी फंड की राशि जारी नहीं की गई है। कमलनाथ ने मांग की कि स्वरोजगार योजनाओं के लिए युवा उद्यमियों को मदद पहुंचाने के लिए अविलंब राशि जारी की जाए क्योंकि इस कारण उद्यमियों को वित्तीय और वैधानिक मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि ‘प्रदेश के हजारों स्व रोजगारियों उद्यमियों ने अनुदान और शासन की गारंटी की अपेक्षा के साथ बैंक से ऋण लेकर स्वयं का व्यवसाय इन योजनाओं के अंतर्गत प्रारंभ किया। लेकिन विगत वर्षों में इन योजनाएं के माध्यम से जुड़े हितग्राहियों को देय अनुदान एवं अन्य राशि शासन स्तर से समय पर जारी नहीं की जा रही है। इस कारण इन्हें अत्यधिक वित्तीय एवं वैधानिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।’ इन सभी मुद्दों को लेकर कमलनाथ का कहना है कि इन मामलों को अविलंब निपटाने व राशि जारी करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article