MP Political News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के पहले कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है।
कांग्रेस के दिग्गज नेता पंकज संघवी (Pankaj Sanghvi) और पूर्व नेता अंतर सिंह दरबार (Antar Sing Darbar) बीजेपी (MP BJP) में शामिल हो गए हैं।
LOKSABHA ELECTIONS 2024: लोकसभा से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, BJP में पंकज संघवी और अंतर सिंह दरबार शामिल @BJP4MP #PANKAJSANGHVI #ANTARSINGHDARBAR #LokSabhaElection2024 #LokSabha #LokSabha2024 #BJP4IND pic.twitter.com/k0NPQX50lX
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 15, 2024
CM Mohan Yadav ने सदस्यता उन्हें BJP की सदस्यता दिलाई है।
LOKSABHA ELECTIONS 2024: आज BJP में शामिल होंगे ये कांग्रेसी नेता, INDORE से बस भर के हुए रवाना | PANKAJ SANGHVI@BJP4MP @INCMP @iPankajSanghvi #LokSabhaElections #PANKAJSANGHVI#MadhyaPradeshNews #CongressParty #LokSabhaElection2024 #MpCongress #mpcongressnews pic.twitter.com/ppQMpksV5x
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 15, 2024
भोपाल के लिए रवाना हुए
आपको बता दें कांग्रेस नेता पंकज संघवी और पूर्व एमएलए (MLA) अंतर सिंह दरबार बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ राजधानी भोपाल (MP Bhopal) के लिए रवाना हो गए हैं।
वे बीजेपी की सदस्यता लेंगे। बंसल न्यूज पर पंकज संघवी ने खास बातचीत में कहा कि बीजेपी (MP BJP News) जो जिम्मेदारी सौंपेगी, निभाने के लिए तैयार हैं। वे लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए काम करेंगे।
लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) इंदौर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज संघवी (Pankaj Sanghvi) बीजेपी बीजेपी ज्वाइन करने जा रहे हैं। उन्होंने इंदौर से रवाना होने के पहले बंसल न्यूज पर कहा कि पार्टी के अनुशासन के साथ काम करने जा रहे हैं। हमारे समर्थक मिलकर काम करेंगे।
मध्यप्रदेश में कई नेता बीजेपी (MP Political News) में जाएंगे। अभी नहीं तो लोकसभा चुनाव के बाद जाएंगे। कैलाश विजयवर्गीय हमारे सूत्रधार रहे हैं। उन्होंने कहा है कि हम सभी इंदौर के पास के सभी जिलों के लिए पार्टी के अनुसार कार्य करेंगे।
पहले शामिल हुए थे ये नेता
आपको बता दें बीते दिनों इंदौर में पूर्व विधायक संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) और कैलाश पटेल (Kailash Patel) ने बीजेपी ज्वाइन की थी। इसके बाद इंदौर से लोकसभा चुनाव लड़ चुके पंकज संघवी और अंतर सिंह दरबार अब बीजेपी का दामन थामने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
17 से 25 मार्च तक है Holashtak 2024, भूलकर भी न करें ये काम, प्रतिकूल होंगे परिणाम
अभी से कर लें प्लानिंग, अगले आठ महीने में Vivah के केवल 8 Shubh Muhurat