भोपाल। MP Political Big News एमपी में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव mp breaking news को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। mp hindi news दो दिग्गज पार्टियों के बीच एक और नेता के दावे ने राजनीति के गलियारों में सरगर्मी बढ़ा दी है। जी हां यहां हम बात कर रहे हैं बाबू मस्तान की। सटोरिया बाबू मस्तान ने मंत्री सांरग की सीट नरेला से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। आपको बता दें आपराधिक छवि के कारण बीजेपी पहले ही पार्षद पद से इनका टिकट वापस ले चुकी है। लेकिन अब मस्तान निर्दलीय पद से चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं।
मस्तान को बड़ा बयान —
आपको बता दें विधानसभा चुनाव को लेकर बाबू मस्तान ने बड़ा बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि नरेला विधानसभा से बीजेपी और कांग्रेस का सफाया करना है। साथ ही उन्होंने कहा कि आपका बाबू मस्तान विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुका है। बाबू मस्तान ने कहा अगर नरेला विधानसभा चुनाव जीत गया और मैं विधायक बन गया नरेला विधानसभा को पेरिस बना दूंगा।