MP Police Transfer Policy Guideline New Order: मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने कांस्टेबल से लेकर सब इंस्पेक्टर लेवल के उन पुलिसकर्मियों का 16 जून तक ट्रांसफर करने के निर्देश जारी किए हैं, जो चार साल से ज्यादा समय से एक ही थाने में पदस्थ हैं। साथ ही, एक ही थाने में बार-बार पदस्थ रहे अफसरों को भी हटाने को कहा गया है।
शिकायतों के बाद सख्त कार्रवाई
स्पेशल डीजी आदर्श कटियार के निर्देश में कहा गया है कि कुछ जिलों में पहले के आदेशों का पालन नहीं हो रहा था। प्रशासनिक शाखा को हर महीने 18-20 ऐसे पुलिसकर्मियों की शिकायतें मिल रही थीं जो सालों से एक ही थाने में जमे हुए हैं।
भोपाल के कुछ थाने सबसे ‘बदनाम’
भोपाल कमिश्नरेट में 5500 पुलिसकर्मी हैं, लेकिन क्राइम ब्रांच, कोलार और हनुमानगंज जैसे थानों में कई कर्मचारी बार-बार पोस्ट किए गए हैं। वहीं, श्यामला हिल्स, अरेरा हिल्स और मंगलवारा जैसे थानों में पोस्टिंग के लिए कम आवेदन आते हैं।
ट्रांसफर गाइ़डलाइन
-
एक थाने में अधिकतम 4-5 साल तक ही पोस्टिंग होगी।
-
एक ही पद पर उसी थाने में दोबारा पोस्टिंग नहीं की जाएगी।
-
अलग पद पर दोबारा पोस्टिंग के लिए कम से कम 3 साल का अंतराल जरूरी है।
-
एक संभाग में सिपाही से एसआई स्तर तक कुल पोस्टिंग 10 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
-
अटैचमेंट की अवधि भी सेवाकाल में गिनी जाएगी।
MP Police Transfer Guidelines: मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में जल्द ही तबादले होंगे। PHQ ने मध्यप्रदेश पुलिस में आरक्षक से उप-निरीक्षक तक के तबादलों की गाइडलाइन जारी कर दी है।
पुलिस मुख्यालय से जारी ट्रांसफर गाइडलाइन में लिखा है कि थाना स्तर पर पुलिस की कार्यप्रणाली प्रभावी, पारदर्शी एवं जनोन्मुखी हो इसके लिए आवश्यक है कि लम्बी अवधि से थानों में पदस्थ कर्मचारियों को समय-समय पर स्थानांतरित किया जाए, इससे न केवल अधिकारी/कर्मचारियों की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी बल्कि जनता में शिकायत की संभावना भी कम होगी। पढ़ें पूरी खबर