Advertisment

MP Police Transfer Policy: पुलिस ट्रांसफर को लेकर बड़ा अपेडट, इन पुलिसकर्मियों को 16 जून से पहले हटाने की तैयारी!

MP Police Transfer Guidelines: मध्यप्रदेश पुलिस ने एक थाने में 4 साल से अधिक समय से तैनात पुलिसकर्मियों को 16 जून तक ट्रांसफर करने के निर्देश जारी किए। जानें नई गाइडलाइंस

author-image
Ashi sharma
MP Police Transfer Policy

MP Police Transfer Policy

MP Police Transfer Policy Guideline New Order: मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने कांस्टेबल से लेकर सब इंस्पेक्टर लेवल के उन पुलिसकर्मियों का 16 जून तक ट्रांसफर करने के निर्देश जारी किए हैं, जो चार साल से ज्यादा समय से एक ही थाने में पदस्थ हैं। साथ ही, एक ही थाने में बार-बार पदस्थ रहे अफसरों को भी हटाने को कहा गया है।

Advertisment

शिकायतों के बाद सख्त कार्रवाई

स्पेशल डीजी आदर्श कटियार के निर्देश में कहा गया है कि कुछ जिलों में पहले के आदेशों का पालन नहीं हो रहा था। प्रशासनिक शाखा को हर महीने 18-20 ऐसे पुलिसकर्मियों की शिकायतें मिल रही थीं जो सालों से एक ही थाने में जमे हुए हैं।

भोपाल के कुछ थाने सबसे 'बदनाम'

भोपाल कमिश्नरेट में 5500 पुलिसकर्मी हैं, लेकिन क्राइम ब्रांच, कोलार और हनुमानगंज जैसे थानों में कई कर्मचारी बार-बार पोस्ट किए गए हैं। वहीं, श्यामला हिल्स, अरेरा हिल्स और मंगलवारा जैसे थानों में पोस्टिंग के लिए कम आवेदन आते हैं।

ट्रांसफर गाइ़डलाइन

MP Police Transfer Guidelines

  • एक थाने में अधिकतम 4-5 साल तक ही पोस्टिंग होगी।

  • एक ही पद पर उसी थाने में दोबारा पोस्टिंग नहीं की जाएगी।

  • अलग पद पर दोबारा पोस्टिंग के लिए कम से कम 3 साल का अंतराल जरूरी है।

  • एक संभाग में सिपाही से एसआई स्तर तक कुल पोस्टिंग 10 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

  • अटैचमेंट की अवधि भी सेवाकाल में गिनी जाएगी।

Advertisment

MP Police Transfer Guidelines: PHQ ने जारी की मध्यप्रदेश पुलिस में आरक्षक से उप-निरीक्षक तक के तबादलों की गाइडलाइन

MP Police Transfer Guidelines PHQ Constable to Sub Inspector

MP Police Transfer Guidelines: मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में जल्द ही तबादले होंगे। PHQ ने मध्यप्रदेश पुलिस में आरक्षक से उप-निरीक्षक तक के तबादलों की गाइडलाइन जारी कर दी है।

पुलिस मुख्यालय से जारी ट्रांसफर गाइडलाइन में लिखा है कि थाना स्तर पर पुलिस की कार्यप्रणाली प्रभावी, पारदर्शी एवं जनोन्मुखी हो इसके लिए आवश्यक है कि लम्बी अवधि से थानों में पदस्थ कर्मचारियों को समय-समय पर स्थानांतरित किया जाए, इससे न केवल अधिकारी/कर्मचारियों की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी बल्कि जनता में शिकायत की संभावना भी कम होगी। पढ़ें पूरी खबर

Advertisment
hindi news MP Police Transfer policy Guideline MP Police Transfer policy update 4 year rule MP Police Transfer policy Constable SI tabadla deadline MP Police Transfer policy june16 2025 MP Police Transfer policy Bhopal MP Police Transfer policy MP Police Transfer policy order
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें