MP Police Transfer: अनूपपुर में 11 पुलिस पदाधिकारी हुए इधर से उधर, आगामी आदेश तक मिली नई जिम्मेदारी

MP Police Transfer: भालूमाडा पुलिस निरीक्षक राकेश उइको को चचाई थाना प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक लालबहादुर तिवारी को पुलिस लाइन अनूपपुर से थाना अमरकंटक भेजा गया है।

MP Police Transfer: अनूपपुर में 11 पुलिस पदाधिकारी हुए इधर से उधर, आगामी आदेश तक मिली नई जिम्मेदारी

MP Police Transfer: अनूपपुर जिले में कानून व्यवस्थाओं को बेहतर समन्वय के साथ संचालन और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर 11 पुलिस पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी किए गए आदेश में कई पुलिस निरीक्षकों को नए थानों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कुछ पुलिस उपनिरीक्षकों को थाना स्थानांतरण कर नए जगह भेजे गए हैं।

स्थानांतरण और नई जिम्मेदारी

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश की सूची में रामनगर थाना प्रभारी रहे पुलिस निरीक्षक अमर वर्मा को महिला थाना अनूपपुर, उपनिरीक्षक सुमित कौशिक को फुनगा चौकी भालूमाड़ा से रामनगर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई।

वहीं, पुलिस निरीक्षक संजय खलको करनपठार थाना से भालूमाड़ा थाना के प्रभारी बनाए गए हैं। इसी तरह सहायक उपनिरीक्षक अरविन्द राय को वेंकटनगर पुलिस चौकी से भालूमाड़ा और सहायक उपनिरीक्षक सुरेश अहिरवार को वेंकटनगर पुलिस चौकी से कोतमा के लिए स्थानांतरित किया गया है।

लालबहादुर को अमरकंटक भेजा गया

भालूमाडा पुलिस निरीक्षक राकेश उइको को चचाई थाना प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक लालबहादुर तिवारी को पुलिस लाइन अनूपपुर से थाना अमरकंटक भेजा गया है। उपनिरीक्षक सोने सिंह परस्ते को बिजुरी से फुनगा चौकी भेजा गया है।

पीसी कोल को करनपठार की जिम्मेदारी

इसी तरह पुलिस निरीक्षक शिव प्रसाद शुक्ला को चचाई से जैतहरी, निरीक्षक कलीराम परते को अमरकंटक थाना से पुलिस लाइन भेजा गया है। जबकि पुलिस निरीक्षक पीसी कोल को जैतहरी थाना प्रभार से मुक्त कर करनपठार भेजा गया है।

भारी वाहनों की एंट्री पर रोक

कलेक्टर हर्षल पंचोली ने भारी वाहनों के एंट्री के समय में बदलाव किया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश पर अनूपपुर मुख्यालय व कोतमा के मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक का अधिक दबाव होने के कारण छह या उससे अधिक चक्के वाले वाहनों का संचालन सुबह 6 से रात 10 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

69 केंद्रों में होगी बोर्ड परीक्षाएं

कलेक्टर हर्षल पंचोली ने गुरुवार को नर्मदा सभागार में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर मीटिंग की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि एग्जाम सेंटर्स में छात्रों को बेहतर व्यवस्थाएं और सुविधाएं मुहैया कराई जाए। परीक्षा केंद्रों में महिला पर्यवेक्षक की नियुक्ति करें।

यह भी पढ़ें-

पीथमपुर में अभी नहीं चलेगा यूनियन कार्बाइड का कचरा, जानिए जहरीले कचरे से जुड़े सारे सवालों के जवाब यहां
इंदौर से प्रयागराज के लिए 11 जनवरी से मिलेंगी सीधी फ्लाइट, जानिए टाइमिंग और किराया
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article