नई दिल्ली। अगर आप भी मध्यप्रदेश के निवासी है और नौकरी कि तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। दरअसल मध्यप्रदेश पुलिस(MP Police Recruitment 2021) ने कई पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्तियां कुल 60 पदों पर स्पोर्टस कोटा के तहत होंगी। इच्छुक अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट recruitment.mppolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 27 अगस्त से शुरू हो चुकी है जो 27 सितंबर तक जारी रहेगी।
इन पदों पर निकली भर्ती
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती कुल 60 पदों पर निकली है जिसमें 10 पद उपनिरीक्षक के हैं वहीं 50 पद आरक्षत के लिए रखे गए हैं।
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए आवेदन कर रहे अभ्यार्थी के पास स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं कांस्टेबल पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों का 12वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही अभ्यार्थी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया होना चाहिए। इन पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों की आयु 18 वर्ष से 33 वर्ष होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यार्थियों का चयन शारीरिक और शैक्षिक परीक्षण के साथ खेल पात्रता और दस्तावेज सत्यापन के बाद ही किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट mppolice.gov.in पर जाकर नोटिफिकेश पढ़ कर सकते हैं।
वेतन
इन पदों पर चयन हुए अभ्यार्थियों को 36 हजार 200 रुपए से लेकर 1 लाख तक का वेतन मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी नोटिफिकेश पढड सकते हैं।