MP Police Promotion : मध्य प्रदेश पुलिस में प्रमोशन, होम डिपार्टमेंट ने जारी किए आदेश

MP Police Promotion : मध्य प्रदेश पुलिस में प्रमोशन, होम डिपार्टमेंट ने जारी किए आदेश

भोपाल। नए साल 2023 के लिए मध्य प्रदेश पुलिस को प्रमोशन का तोहफा दिया गया है। बता दें कि इस प्रमोशन के तहत 2010 बैच के आईपीएस (IPS) अधिकारियों को प्रवर श्रेणी मिली है तो वहीं 2009 बैच के एसएसपी (SSP) रैंक के 14 अफसरों को डीआईजी (DIG) बनाया गया है।

बता दें कि IPS अधिकारियों को सरकार द्वारा नए साल का तोहफा देते हुए IG विवेक शर्मा और फरीद सापू को एडीजी व DIG डॉ आशीष, एसके सक्सेना को आईजी और 2010 बैच के IPS अधिकारियों को प्रवर श्रेणी दी गीई है। वहीं 2009 बैच के SSP रैंक के 14 अफसर DIG बना दिए गए हैं।

इस तरह डीआईजी रैंक के दो अफसरों का प्रमोशन किया गया है तो वहीं डीआईजी से दो अफसर आईजी बना दिए गए हैं। सुशांत कुमार और डॉ. आशीष को आईजी बनाया गया है। होम डिपार्टमेंट ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। 14 एसएसपी रैंक के आईपीएस एसपी से डीआईजी बनाए गए हैं।

बता दें कि एसपी सागर तरुण नायक, एसपी रीवा नवनीत भसीन, अमित सिंह, शशिकांत शुक्ला, संतोष सिंह गौर, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, सुनील कुमार पांडे, ओम प्रकाश त्रिपाठी, मोनिका शुक्ला, मनोज कुमार सिंह, सुनील कुमार जैन, अवधेश कुमार गोस्वामी, महेश चंद्र जैन, सविता सोहाने डीआईजी बने।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article