MP Police Pitai Death Case: पीट-पीटकर हत्या करने वाले दोनों कॉन्स्टेबल हिरासत में, FIR में बेरहमी से पिटाई का जिक्र नहीं

MP Police Pitai Death Update: भोपाल में डीएसपी केतन अडलक के साले उदित की डंडे से पीट-पीटकर हत्या करने वाले दोनों आरक्षक संतोष बामनिया और सौरभ आर्य को हिरासत में ले लिया गया है।

MP Police Pitai Death Update

MP Police Pitai Death Update

हाइलाइट्स

  • भोपाल में DSP के साले की हत्या
  • दोनों आरक्षक हिरासत में लिए गए
  • उदित परिवार का इकलौता बेटा

MP Police Pitai Death Update: भोपाल में डीएसपी केतन अडलक के साले उदित की डंडे से पीट-पीटकर हत्या करने वाले दोनों आरक्षक संतोष बामनिया और सौरभ आर्य को हिरासत में ले लिया गया है। शनिवार, 11 अक्टूबर की देर रात पुलिस ने दोनों कॉन्स्टेबल को दबोच लिया। वहीं FIR में बेरहमी से पिटाई का जिक्र नहीं किया गया है।

यहां बता दें, शनिवार, अल सुबह आरक्षक संतोष बामनिया और सौरभ आर्य के खिलाफ एफआईआर की गई। इससे पहले पुलिस ने उन्हें निलंबित कर दिया था।

उदित परिवार का इकलौता बेटा था

जानकारी के मुताबिक बैंक कॉलोनी बाग दिलकुशा निवासी उदित गायकी पुत्र राजकुमार(22) पेशे से इंजीनियर था। उसके पिता एमपीईबी में असिस्टेंट इंजीनियर हैं, जबकि मां संगीता सेमरा के शासकीय स्कूल में टीचर हैं। उदित अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, उससे बड़ी दो बहने हैं। एक की शादी डीएसपी केतन अडलक के साथ हुई है, जो इन दिनों बालाघाट हॉक फोर्स में पोस्टेड हैं।

जानें, FIR में क्या-क्या लिखा

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

खबर अपडेट हो रही है...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article