MP Police Officer Transfer List : 24 आईपीएस अफसरों का तबादला,एसीपी इरशाद वली को मिली नई जिम्मेदारी

एक बार​ फिर शिवराज सरकार ने MP Police Officer Transfer List आईपीएस अफसरों के तबादला किया है। इस तबादले में 24 अधिकारियों के नाम शामिल है।

Transfer of IPS in MP : सागर में तरुण नायक तो भिंड में शैलेंद्र सिंह चौहान को मिली कमान

भोपाल। एक बार​ फिर शिवराज सरकार ने MP Police Officer Transfer List आईपीएस अफसरों के तबादला किया है। इस तबादले में 24 अधिकारियों के नाम शामिल है। जारी आदेश में जिन 24 आईपीएस अफसरों के तबादले किए है उनमें से लबे समय से भोपाल में तैनात पुलिस अधिकारी इरशाद वली का भी नाम है। सरकार ने एसीपी इरशाद वली को ग्रामीण जोन की जिम्मेदारी दी ​है। वहीं सचिन अतुलकर को एसीपी भोपाल बनाया गया है। गौरतलब ​है कि 9 दिसंबर को भोपाल, इंदौर शहर में कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद से पुलिस अधिकारियों के कई पद खाली थे जिसपर अब इन अधिकारियों की तैनाती दी गई है।

[caption id="attachment_97815" align="alignnone" width="409"]POLICE NEWS POLICE NEWS[/caption]

POLICE NEWS

POLICE NEWS

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article