MP Police Good News: मप्र पुलिस के लिए खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाई पॉकेट मनी, अब तीन गुना अधिक मिलेगी राशि

MP Police Good News: मप्र पुलिस के लिए खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाई पॉकेट मनी, अब तीन गुना अधिक मिलेगी राशि mp-police-good-news-good-news-for-mp-police-government-increased-pocket-money-now-three-times-more-amount-will-be-available

MP Police Good News: मप्र पुलिस के लिए खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाई पॉकेट मनी, अब तीन गुना अधिक मिलेगी राशि

भोपाल। प्रदेश समेत पूरे देश में कोरोना महामारी के बाद से ही मंहगाई ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। वर्तमान में देश के सभी हिस्सों में मंहगाई तेजी से बढ़ रही है। इसका असर मप्र पर भी पड़ रहा है। प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में खर्चे के संकट से जूझ रहे पुलिस के लिए अच्छी खबर है। अब सरकार ने थानों और पुलिस (Police) चौकियों में होने वाले खर्चे को बढ़ाने का फैसला लिया है। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक पुलिस की इस पॉकेट मनी को 3 गुना तक बढ़ाया गया है। इसको लेकर गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गृह विभाग ने आदेश जारी कर पुलिस थानों और पुलिस चौकियों को कार्यालय खर्चे के लिए आवंटित की जाने वाली राशि को करीब 3 गुना बढ़ा दिया है। हालांकि इसको लेकर शहर और ग्रामीण थानों में अलग-अलग प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के आदेश जारी किए गए हैं। इस राशि को थाने और चौकी के ऑफिशियल काम पर खर्चा जाएगा। इसके साथ ही थानों में इस्तेमाल होने वाली स्टेशनरी के साथ अन्य खर्चे कवर हो जाएंगे। हाल ही में गृह विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार शहरी थानों का 2 हजार से बढ़ाकर 6 हजार रुपए कर दिया गया है। वहीं ग्रामीण थानों को खर्चा 1400 से बढ़ाकर 4 हजार रुपए कर दिया गया है। वहीं पुलिस चौकियों का 800 से बढ़ाकर 2400 रुपए किया गया। SAF के प्लाटून का खर्च 800 से बढ़ाकर का 2400 रुपए करने का फैसला लिया गया है। राज्य सरकार की ओर से बताया गया है कि मांगों को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article