Advertisment

मध्य प्रदेश पुलिस को मिली नई सुविधा: अब ई-रक्षक ऐप से एक क्लिक में सामने आएगी अपराधी की कुंडली, फोटो भी कर सकेंगे स्कैन

Madhya Pradesh Police (Crime Control) E-Rakshak App; मध्य प्रदेश पुलिस को नई सुविधा मिलने वाली है। बता दें प्रदेश की पुलिस की सुविधा बढाने के लिए नया ई-रक्षक द स्मार्ट कॉप एप्लीकेशन से अब पुलिस कर्मी मौके पर ही आदतन अपराधियों

author-image
Manya Jain
MP Police E Rakshak App

MP Police E Rakshak App

MP Police E Rakshak App: मध्य प्रदेश पुलिस को नई सुविधा मिलने वाली है। बता दें प्रदेश की पुलिस की सुविधा बढाने के लिए नया ई-रक्षक द स्मार्ट कॉप एप्लीकेशन से अब पुलिस कर्मी मौके पर ही आदतन अपराधियों और संदिग्धों की पूरी जानकारी एक क्लिक में हासिल कर सकेंगे।

Advertisment

जानकरी के मुताबिक स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एससीआरबी) द्वारा विकसित ऐप में फेस रिकॉग्नाइजेशन मॉडल भी शामिल किया गया है। इससे संदिग्ध व्यक्ति का फोटो अपलोड करने पर उसकी पहचान हो सकेगी।

इस ऐप में पुलिस को केवल सामने खड़े व्यक्ति की तस्वीर क्लिक करनी होगी जिसके जरिए नाम ने मिलने की स्थिति में भी संदिग्ध का पूरा कच्चा चिट्ठा सामने आ जाएगा। यह ऐप अपराध नियंत्रण और संदिग्धों की पहचान के लिए अच्छा साबित होगा।

डीजीपी ने दी ऐप की जानकारी 

बता दें शनिवार को डीजीपी कैलाश मकवाना ने एससीआरबी के वर्किंग सिस्टम और टेक्नोलॉजी परियोजनाओं की समीक्षा की। डीजीपी ने आईसीजेएस, सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट, नेटवर्क और क्रिमिनल लॉ के इम्प्लीमेंटेशन की जानकारी दी।

Advertisment

बीते 23 नवंबर को सीएम मोहन ने इस ऐप का लोकार्पण किया था। यह ऐप पुलिस विभाग के लिए डिजिटल रेवोलुशन साबित हो सकता है। जिससे प्रदेश में बड़ी संख्या में अपराधों पर नियंत्रण और संदिग्धों की पहचान आसान हो जाएगी।

कैसे काम करेगा ऐप 

ई-रक्षा ऐप में गिरफ्तार लोगों का रिकॉर्ड देखने के लिए जांचकर्ता उनका विवरण दर्ज करेंगे, जिसके बाद गिरफ्तार आरोपियों की कुंडली स्पष्ट रूप से सामने आ जाएगी. इसमें उन अपराधियों का डेटा भी होगा जिनके खिलाफ कम से कम दो अपराध दर्ज हैं.

जैसे ही एक पुलिस अधिकारी ऐप का कैमरा चालू करता है और उसे किसी के चेहरे के करीब लाता है, फीचर उसे डेटाबेस में मौजूद चेहरों से मिला देगा। यदि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया व्यक्ति अपराधी है तो नाम-पता समेत उसकी पूरी कुंडली सामने आ जायेगी.

Advertisment

आयुष्मान कार्ड और जाति प्रमाण पत्र को लेकर बड़ा अपडेट: अब कर सकेंगे SDM के पास आवेदन, जानें कैसे करें अप्लाई?

Ayushman Card Caste Certificate

आयुष्मान कार्ड और जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अब एसडीएम कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए रविवार को टीटी नगर सहित सभी एसडीएम कार्यालयों में शिविर आयोजित किए गए। टीटी नगर में अकेले 14 लोगों ने आयुष्मान कार्ड और 2 लोगों ने जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया। पढ़ें पूरी खबर...

Madhya Pradesh police e-Raksha App e-Raksha the Smart Cop Application
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें