Advertisment

फोन पर दें रिश्‍वतखोरों की सूचना: मध्य प्रदेश लोकायुक्त पुलिस ने जारी किए नंबर, भ्रष्टाचार पर लगेगी लगाम

Madhya Pradesh Corruption Bribery Cases Vs Lokayukta Police Helpline Numbers: मध्य प्रदेश लोकायुक्त पुलिस ने पहली बार रिश्वतखोरी की शिकायतों के लिए टेलीफोन और मोबाइल नंबर जारी किए हैं

author-image
Aman jain
MP Police Corruption Complaints Helpline Numbers Lokayukta

MP Police Corruption Helpline Numbers

MP Police Corruption Helpline Numbers: मध्य प्रदेश लोकायुक्त पुलिस ने पहली बार रिश्वतखोरी की शिकायतों के लिए टेलीफोन और मोबाइल नंबर जारी किए हैं। इन नंबरों पर मिलने वाली शिकायतों को सुनने और उचित मार्गदर्शन देने के लिए एक विशेष टीम भी बनाई गई है।

Advertisment

यह टीम भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज करेगी और इन शिकायतों की निगरानी संबंधित जोन के पुलिस अधीक्षक द्वारा की जाएगी। इससे पहले राजस्थान एसीबी और सीबीआई जैसी भ्रष्टाचार निवारण एजेंसियां इसी तरह के नंबर सार्वजनिक करती रहीं हैं।

लोकायुक्त पुलिस ने जारी किए नंबर

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ऐसा पहली बार है, जब मप्र लोकायुक्त पुलिस ने भी अपने नंबर इस तरह से सार्वजनिक किए हैं। डीजी लोकायुक्त जयदीप प्रसाद ने जानकारी दी है कि रिश्वत मांगने वालों की सूचना अब 0755-2540889 और 9407293446 पर भी दी जा सकती है।

इसके अलावा लोकायुक्त पुलिस मध्‍य प्रदेश के हर बड़े सरकारी दफ्तर के बाहर पेम्पलेट भी लगवा रही है। इसमें इन नंबर्स के अलावा रिश्वत मांगने वालों की शिकायत करने की अपील भी की जा रही है।

Advertisment

पंपलेट में दी जानकारी

आपको बता दे कि इन पंपलेट में यह जानकारी दी गई है कि यदि किसी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी ने कोई काम कराने के लिए रिश्वत मांगी हो या यदि वे किसी प्रकार के भ्रष्टाचार में लिप्त हों, तो कार्यालय पुलिस अधीक्षक, विशेष पुलिस स्थापना भोपाल पते पर सूचना दी जा सकती है। इसी के साथ सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें- MP में कृषि विभाग के अधिकारी सस्‍पेंड: खाद वितरण की मॉनिटरिंग में लापरवाही करना पड़ा महंगा,  जानें पूरा मामला

हटाए जाएंगे लंबे समय से तैनात अफसर

आपको बता दें कि हाल ही में डीजी लोकायुक्त ने रीवा, जबलपुर और सागर पुलिस अधीक्षक दफ्तरों का निरीक्षण किया। इस दौरान यह सामने आया कि इन तीनों दफ्तरों में कई पुलिस अफसर और कर्मचारी लंबे समय से लोकायुक्त संगठन में तैनात हैं।

Advertisment

अब इन्हें हटाने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी और इन अफसरों और कर्मचारियों की एक सूची तैयार की जा रही है।

45 दिन में 72 ट्रैप कार्रवाई

मध्य प्रदेश लोकायुक्त पुलिस ने पिछले डेढ़ महीने में लगभग 72 ट्रैप कार्रवाई की हैं, जो पहले एक पूरे साल में इतनी होती थीं। यह पहली बार है जब एक ही दिन में चार अलग-अलग ट्रैप की कार्रवाई की गई हो। 25 नवंबर 2024 को सागर, झाबुआ, बुरहानपुर और मुरैना जिलों में चार कर्मचारियों को ट्रैप किया गया।

यह भी पढ़ें- कभी खाई है रसीली पालक मटर की सब्जी: सर्दियों में आयरन की कमी को करेगी दूर, पढ़ें आसान रेसिपी

Advertisment
Madhya Pradesh police Madhya Pradesh Lokayukta report bribery corruption complaints helpline numbers anti-corruption measures bribery hotline MP report corruption
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें