Advertisment

MP Police Constable Recruitment Scam: पुलिस आरक्षक भर्ती-2023 में फर्जीवाड़े पर CM के सख्त कार्रवाई के निर्देश

MP Police Constable Recruitment Scame: पुलिस आरक्षक भर्ती-2023 में फर्जीवाड़े पर CM के सख्त कार्रवाई के निर्देश, सभी सफल आवेदकों की होगी जांच

author-image
BP Shrivastava
MP Police Constable Recruitment Scam

MP Police Constable Recruitment Scam

MP Police Constable Recruitment Scam: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पुलिस आरक्षक भर्ती- 2023 की प्रक्रिया में फर्जीवाड़े एवं अनियमितताओं के मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में सभी सफल अभ्यर्थियों के बायोमैट्रिक डाटा और आधार कार्ड हिस्ट्री की बारीकी से जांच की जाएगी।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNews_/status/1931353336433033474

योग्य आवेदकों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार, 7 जून की शाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर पोस्ट कर स्पष्ट किया है कि पुलिस आरक्षक भर्ती- 2023 की प्रक्रिया में फर्जीवाड़े एवं अनियमितताओं की सूचना मिलने पर मेरे द्वारा सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस प्रकार के आपराधिक कृत्य, जिसमें योग्य अभ्यर्थियों के साथ अन्याय होता है मध्य प्रदेश में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1931342113867714824

भर्ती हुए सभी अभ्यर्थियों की जांच होगी

मुख्यमंत्री ने आगे लिखा है कि इस मामले में पुलिस मुख्यालय द्वारा स्वत: संज्ञान लेते हुए सभी सफल अभ्यर्थियों के बायोमैट्रिक डाटा और आधार हिस्ट्री की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है। प्रथमदृष्टया गड़बड़ी पाए जाने पर आरोपी अभ्यर्थियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की गई है।

6423 कैंडिडेट्स हुए थे सिलेक्ट

प्रक्रिया के दूसरे चरण में लिखित परीक्षा में सफल कैंडिडेट्स 55,220 की शारीरिक दक्षता परीक्षा चयन शाखा, मध्यप्रदेश पुलिस ने 16 अक्टूबर से 20 नवम्बर के बीच आयोजित की थी। पूरी प्रक्रिया के बाद कुल 6423 कैंडिडेट्स का चयन किया गया था। इसमें 5090 पुरुष और 1333 महिला शामिल हैं।

Advertisment

सभी सिलेक्ट कैंडिडेट्स की होगी बायोमेट्रिक और आधार हिस्ट्री जांच

द्वितीय चरण के फिजिकल टेस्ट के दौरान नवंबर 2024 में परीक्षा केन्द्र मुरैना में 05 अभ्यर्थियों ने अपने जगह किसी दूसरे व्यक्ति को परीक्षा में शामिल होने के लिए भेजा था। जिन्हें संदिग्ध पाते हुए परीक्षा में शामिल न कर उन पर FIR की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने अंतिम परिणाम जारी होने के बाद सभी सफल अभ्यर्थियों का चरित्र सत्यापन और नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान उनकी आवंटित इकाइयों से बायोमेट्रिक और आधार हिस्ट्री की जांच दोबारा कराए जाने के लिए 21 अप्रैल को निर्देश जारी किए।

21 मामले 22 कैंडिडेट्स के खिलाफ FIR

परीक्षा के दौरान कैंडिडेट्स के दिए गए फिंगर प्रिंट, हस्तलिपि के नमूने को प्राप्त कर उनकी जांच कराई गई। कैंडिडेट्स की वास्तविक लोकेशन के संबंध में तकनीकी रूप से भी जांच कराई गई, जिसमें भिन्नता पाए जाने पर प्रदेश के कई जिलों में केस दर्ज किए गए। अभी तक कुल 21 मामले 22 कैंडिडेट्स के खिलाफ दर्ज किए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें:  MP TRANSFER: पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में थोकबंद तबादले, 22 BDO को प्रभारी CEO बनाया गया, देखें लिस्ट

Advertisment

मुरैना, शिवपुरी, इंदौर समेत कई जगह FIR

इसमें मुरैना में 07, शिवपुरी-06, श्योपुर-02 और इंदौर, दतिया, ग्वालियर, अलीराजपुर, राजगढ़ और शहडोल में 1-1 मामले दर्ज किए गए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ आधार कार्ड वेंडरों ने ज्यादा लाभ लेने के उद्देश्य से कैंडिडेट्स के आधार कार्ड को बिना पूरी तरह जांच किए संसोधन के लिए अपने सिस्टम में अपलोड किया था।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Indore Couple Case: राजा-सोनम मामले में CM ने की CBI जांच की सिफारिश, मोहन यादव ने गृह मंत्री अमित शाह से किया आग्रह

Advertisment

Indore Couple Case

ndore Couple Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम का शिलॉन्ग के होटल के बाहर का नया CCTV फुटेज सामने आया है। यह वीडियो 22 मई का है। इसी बीच मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सीबीआई जांच का आग्रह किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

MP Police Constable Recruitment Scame MP Police Constable Bharti 2023 Scame CM Mohan Yadav Action MP Police Constable Scame
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें