Advertisment

MP Police Bharti Scam: आरक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित हुए थे 6423 कैंडिडेट, जॉइनिंग के लिए नहीं पहुंचे 561, अब इनकी जांच

MP Police Constable Exam Scam Case Update: मध्य प्रदेश में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2023 में सामने आए फर्जीवाड़े ने पूरे प्रशासन को हिलाकर रख दिया है। अब तक प्रदेश के 9 जिलों में 22 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। अब इस परीक्षा में पास होने के बाद भी जॉइनिंग नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की जांच हो रही है।

author-image
Bansal news
MP Police Bharti Scam: आरक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित हुए थे 6423 कैंडिडेट, जॉइनिंग के लिए नहीं पहुंचे 561, अब इनकी जांच

हाइलाइट्स

  • मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2023 में फर्जीवाड़ा।
  • परीक्षा पास करने के बाद जॉइन करने नहीं पहुंचे थे 561 अभ्यर्थी।
  • PHQ कर रहा अनुपस्थित अभ्यर्थियों की आधार हिस्ट्री की जांच।
Advertisment

MP Police Constable Exam Scam Case Update: मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2023 में हुए बड़े फर्जीवाड़े को लेकर जांच लगातार जारी है। अब इस घोटाले को लेकर नया खुलासा हुआ है। नए अपडेट के अनुसार इस आरक्षक भर्ती परीक्षा में 6.5 लाख शामिल हुए थे, इनमें से 6 हजार 423 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था, लेकिन 561 अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए निर्धारित इकाइयों में नहीं पहुंचे। पुलिस मुख्यालय इन अभ्यर्थियों की आधार हिस्ट्री की जांच कर रहा है, जिससे फर्जीवाड़े के संकेत मिल रहे हैं। इस मामले में अब तक प्रदेश के 9 जिलों में 22 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। यदि जांच में गड़बड़ी पाई जाती है, तो एफआईआर की संख्या बढ़ सकती है।

जॉइन करने नहीं पहुंचे 561 चयनित अभ्यर्थी

मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2023 में कुल 6423 अभ्यर्थियों (candidate) का चयन हुआ था। लेकिन जब नियुक्ति प्रक्रिया के तहत उन्हें राज्य की 76 इकाइयों में रिपोर्ट करने को कहा गया, तो 561 अभ्यर्थी नहीं पहुंचे। यह अनुपस्थिति सामान्य नहीं मानी जा रही, क्योंकि इन्हें परीक्षा और फिजिकल दोनों में सफलता मिल चुकी थी। अब तक 5862 चयनित उम्मीदवार ही 76 इकाइयों में पहुंचे हैं।

पुलिस को शक, आधार हिस्ट्री में गड़बड़ी

पुलिस मुख्यालय (PHQ) को संदेह है कि इन अभ्यर्थियों में कुछ ने आधार हिस्ट्री में गड़बड़ी करके किसी और को परीक्षा दिलवाई होगी यानी 'सॉल्वर' का इस्तेमाल किया गया हो सकता है। PHQ को लगता है कि ये अभ्यर्थी इसलिए नहीं आए क्योंकि उन्हें डर था कि उनकी पहचान सामने आ जाएगी। पीएचक्यू का मानना है कि इनमें कुछ पारिवारिक कारणों या अन्य नौकरी मिलने की वजह से अनुपस्थित हो सकते हैं। हालांकि, कुछ आधार हिस्ट्री की जांच के डर से नहीं पहुंचे थे।(MP Police Constable Exam Scam)

Advertisment

तीन एजेंसियों की संयुक्त जांच शुरू

अब इस मामले की गहन जांच तीन बड़ी एजेंसियां कर रही हैं:

  • UIDAI (यूआईडीएआई): आधार डेटा की गहराई से जांच।
  • ESB (कर्मचारी चयन मंडल): परीक्षा और दस्तावेजों की जांच।
  • MP पुलिस: अपराधियों की पहचान और कानूनी कार्रवाई।

इन एजेंसियों को विशेष जिम्मेदारियां दी गई हैं ताकि कोई भी दोषी बच न सके।

ये खबर भी पढ़ें...कानपुर से बिहार तक सॉल्वर गैंग का जाल, 6 गिरफ्तार, आधार क्लोनिंग और बायोमेट्रिक अपडेट से किया खेल

Advertisment

जांच- पड़ताल के 5 अहम बिंदु

  • परीक्षा में सॉल्वर कौन था?
  • सॉल्वर को जोड़ने वाला दलाल कौन है?
  • आधार हिस्ट्री में छेड़छाड़ किसने की?
  • किसकी आईडी का उपयोग हुआ?
  • आईडी कहां से एक्सेस की गई?

मामले में अब तक की कार्रवाई

  • मामले में अब तक 9 जिलों में 22 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं।
  • बाकी लापता अभ्यर्थियों की पहचान और पृष्ठभूमि की गहराई से जांच की जा रही है।
  • यदि कोई फर्जीवाड़ा सिद्ध होता है, तो उनकी नियुक्ति रद्द कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

खंगाली जा रही आधार हिस्ट्री

मामले में चयन एवं भर्ती एडीजी सोनाली मिश्रा का कहना है कि उम्मीदवारों के साथ-साथ हर चयनित उम्मीदवार की भी आधार हिस्ट्री खंगाली जा रही है। ये जानना जरूरी हो गया कि इतनी बड़ी संख्या में उम्मीदवार उपस्थित क्यों नहीं हुए।

Advertisment

5 साल बाद निकली थी भर्ती परीक्षा

मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक जीडी और रेडियो में रिक्त पदों की पूर्ति के लिए वर्ष 2023 में ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन मप्र कर्मचारी चयन मंडल द्वारा किया गया था। एमपी पुलिस में यह आरक्षक भर्ती परीक्षा 5 साल बाद निकली थी। इस परीक्षा में कुल 6 लाख 52 हजार 57 उम्मीदवारों ने भाग लिया। दूसरे चरण में लिखित परीक्षा के दौरान 55 हजार 220 सफल उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा पुलिस मुख्यालय की चयन शाखा ने 16 अक्टूबर से 20 नवंबर के बीच आयोजित की थी। पूरी प्रक्रिया के बाद कुल 6423 उम्मीदवारों का चयन किया गया, जिनमें 5090 पुरुष और 1333 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमेंXFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Police Bharti Scam: भर्ती परीक्षा में सॉल्वर बिठाने के लिए ऐसे किया फर्जीवाड़ा, सिस्टम में चूक के लिए कौन जिम्मेदार?

publive-image

MP Police Constable Exam Scam Case Update: मध्य प्रदेश में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2023 में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद मामले में लगातार जांच जारी है। अब तक प्रदेश के 8 जिलों में 21 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। इस परीक्षा में फर्जी तरीके से शामिल होने वाले 22 अभ्यार्थियों पर कार्रवाई की गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

FIR mp police investigation UIDAI mp professional examination board morena police Staff Selection Board Police Headquarters MP Constable Exam Scam Police Constable Exam Scam MP Police Bharti Scam Fake Candidates in Police Exam Morena Police FIR Aadhaar Biometric Recruitment Mafia Constable Recruitment Exam Candidate Checking UIDAI Aadhar Investigation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें