- मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2023 में फर्जीवाड़ा।
- आधार में हेराफेर कर परीक्षा में एग्जाम में बैठाए गए सॉल्वर।
- अब तक 6 जिलों में 16 एफआईआर, 30 संदिग्धों की पहचान।
पुलिस भर्ती में चौंकाने वाला फर्जीवाड़ा
मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2023 में फर्जीवाड़े का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस मुख्यालय को मिली जानकारी के अनुसार, कई नवआरक्षकों ने हेराफेरी कर रिटन एग्जाम में अपनी जगह सॉल्वर को बैठाया था। जांच में खुलासा हुआ कि इन लोगों ने आधार कार्ड में हेरफेर और फोटो और बायोमेट्रिक डेटा चेंज करके इस बड़े फर्जीवाड़े को अंजाम दिया है। परीक्षा में पास होने के बाद इन अभ्यर्थियों ने फिर से आधार में अपनी असली पहचान अपडेट कर ली, जिससे भर्ती प्रक्रिया में धांधली कर चयन प्राप्त कर लिया।
इसके बाद मामले में पुलिस मुख्यालय की चयन एवं भर्ती शाखा ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए फिर से आधार कार्ड का वेरिफिकेशन कराया तो बड़ी गड़बड़ियां सामने आईं। अब फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का तरीका
जालसाजों ने भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के लिए असल उम्मीदवार के आधार कार्ड में सॉल्वर की फोटो और फिंगरप्रिंट लगवाए। सॉल्वर ने उसकी जगह लिखित परीक्षा दी। पास होने के बाद उम्मीदवार ने दोबारा अपनी असली फोटो आधार में लगवा ली और फिजिकल परीक्षा में खुद शामिल होकर चयनित हो गया। वे भर्ती प्रक्रिया में सफल हो गए।
ये खबर भी पढ़ें… Jhabua Road Accident: एमपी के झाबुआ में भीषण सड़क हादसा, वैन और टैंकर की जबरदस्त टक्कर में 9 लोगों की मौत, 2 घायल
दस्तावेजों की जांच में बड़ा खुलासा
यह फर्जीवाड़ा पुलिस मुख्यालय द्वारा दस्तावेज जांच के दौरान पकड़ में आया है। जब पुलिस मुख्यालय ने दस्तावेजों की जांच में बार-बार आधार में बदलाव की प्रविष्टियां पकड़ीं। अधिकारियों को संदेह हुआ और गहराई से जांच की गई तो सामने आया कि परीक्षा के दौरान जिनके फिंगरप्रिंट और फोटो थे, वे अभ्यर्थी नहीं बल्कि सॉल्वर थे। जांच में यह भी सामने आया कुछ सॉल्वर ऐसे भी हैं जो कई बार एग्जाम में बैठ चुके हैं। पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के जरिए 6448 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था।
मामले में मुरैना में 5 एफआईआर दर्ज
फर्जीवाड़े का पहला इनपुट मुरैना से मिला, जहां उम्मीदवारों द्वारा आधार में गड़बड़ी की गई थी। जांच में सामने आया कि बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का दुरुपयोग हुआ है। अब मामले में मुरैना में 5 एफआईआर दर्ज की गई है, जो बढ़कर 16 हो गईं। मामले में अब तक श्योपुर, मुरैना, शिवपुरी, अलीराजपुर, इंदौर और शहडोल जिलों में एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। 30 संदिग्ध उम्मीदवारों की पहचान की गई है। एडीजी चयन एवं भर्ती सोनाली मिश्रा ने बताया कि सभी चयनितों का वेरिफिकेशन हर सेंटर पर कराया जा रहा है।
100 से ज्यादा उम्मीदवारों के आधार में बदलाव
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि संगठित गिरोहों ने उम्मीदवारों से 8-12 लाख में सौदा किया था। समझौते के अनुसार, गिरोह केवल लिखित परीक्षा में पास करवाते थे, जबकि फिजिकल परीक्षा उम्मीदवार को स्वयं देनी होती थी। श्योपुर पुलिस ने आधार कार्ड में परिवर्तन करने वाले सुरेंद्र को सबलगढ़ से गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ के दौरान 100 उम्मीदवारों के आधार में बदलाव करने की बात स्वीकार की। फिलहाल मामले में दस्तावेज जांच, सीसीटीवी मिलान और गिरफ्तारियां जारी हैं। पूरे प्रदेश में अब व्यापक जांच शुरू हो गई है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Trains Cancelled: यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी, इस रूट की 18 ट्रेनें कैंसिल, कुछ के मार्ग में बदलाव, देखें डिटेल
Indian Railways Cancelled Trains: अगर आप कटनी रेल रूट से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है। रेल प्रशासन ने न्यू कटनी जंक्शन के पास अधोसंरचना कार्य के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। खासकर जबलपुर-अंबिकापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, जो दोनों शहरों को जोड़ने वाली एकमात्र सीधी ट्रेन है, उसे छह दिनों तक निरस्त किया गया है। रेल प्रशासन ने कटनी रेलखंड में अधोसंरचना कार्य के चलते 1 से 8 जून 2025 तक 18 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…