MP Police Bharti News:मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार, 11 जुलाई को एमपी पुलिस में बंपर भर्ती का ऐलान किया है। सीएम ने आज अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की गई पोस्ट में लिखा की प्रदेश में 7500 पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी।
बजट सत्र में वित्त मंत्री ने भी की थी घोषणा
इससे पहले मप्र के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट में बताया की प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार पुलिस विभाग में भर्ती (MP Police Bharti News) करेगी जिससे सभी युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सके।
इतने पदों पर होगी भर्ती
बजट 2024 में गृह विभाग के लिए 11 हजार 292 करोड़ रुपए का प्रावधान किया।
पुलिस आवास योजना के लिए 367 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
इसी के साथ वित्त मंत्री ने बताया है कि पुलिस विभाग में 7500 पदों पर भर्तियां (MP Police Bharti News) भी की जाएंगी।
जिससे प्रदेश के युवाओं को लाभ होगा।
इसस पहले 2023 में हुई थी भर्ती
एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 12 अगस्त से 12 सितंबर 2023 तक राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित हुई थी।
12 शहरों में करीब 50 परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में एग्जाम हुआ था।
पुलिस कांस्टेबल 7411 पदों के लिए 8.70 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
रिक्तियों में कांस्टेबल जीडी के 7090 के अलावा कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर की भी 321 वैकेंसी थी।
यह भी जानें…
कांस्टेबल जीडी पदों की मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट में प्राप्तांकों के आधार पर बनेगी।
कांस्टेबल जीडी अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट में न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स लाने पर प्रथम चरण लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट में प्राप्त अंकों (MP Police Bharti News) के योग के आधार पर फाइनल सेलेक्शन हुआ था।
जबकि कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर पदों की मेरिट लिस्ट में फिजिकल टेस्ट के अंक नहीं जुड़ थे।
इनका फिजिकल टेस्ट तो हुआ, लेकिन मेरिट लिस्ट सिर्फ लिखित परीक्षा के मार्क्स से ही बनी थी।
ऑपरेटर पद के लिए फिजिकल टेस्ट केवल क्वालिफाइंग ही रहा था।
ये खबर भी पढ़ें: IRCTC Kerala Package: केवल इतने खर्च में बना लें केरल का प्लान, 3 स्टार होटल की सुविधा के साथ-साथ खाना भी होगा शामिल
एमपी में 9000 टीचर्स की होगी भर्ती
इधर, मध्यप्रदेश में 9 हजार टीचर्स समेत विभिन्न विभागों में 11 हजार पदों पर भर्तियां की जाएगी।
कर्मचारी चयन मंडल (पूर्व में व्यापमं) ने परीक्षा का कैलेंडर तैयार कर लिया है।
एमपी शासन माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा अगस्त 2024 में कराने की तैयारी कर रहा है।
इसमें 2018 और 2023 में पात्रता परीक्षा (Eligibility Test) पास कर चुके कैंडिडेट्स भी शामिल हो (MP Police Bharti News) सकेंगे।
एमपी के 9 अन्य विभागों ने भी अपने-अपने विभाग में रिक्त पदों की संख्या मंडल को भेज दी है।
किस विभाग की भर्ती परीक्षा कब होगी, इसका शेड्यूल मंडल ने तैयार कर लिया है। मंडल ने भी इस बात की पुष्टि की है।
ये खबर भी पढ़ें: MP में RTO चेक पोस्ट बंद: मोहन सरकार ने लिया ऐतिहासिक फैसला, ट्रांसपोटर्स ने जताया CM का जताया आभार
चयन मंडल के डायरेक्टर साकेत मालवीय ने बताया कि अलग-अलग विभागों ने पदों की जानकारी भेजी है।
इनमें से कुछ पदों में की संख्या बढ़ाई जा सकती है। खास तौर पर पुलिस और वनरक्षक भर्ती की इस साल होने वाली परीक्षाओं (MP Police Bharti News) के पदों में इजाफा किया जा सकता है।