MP Police Bharti 2020 : चार हजार आरक्षकों की भर्ती का विज्ञापन जारी, ये है आवेदन की अंतिम तिथि

भोपाल। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा पुलिस विभाग में आरक्षक संवर्ग की भर्ती (MP Police Bharti 2020 ) के लिये परीक्षा कार्यक्रम Advertisement released जारी कर दिया गया है। पदों एवं आयु संबंधी विस्तृत जानकारी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर उपलब्ध है। आरक्षक संवर्ग के लगभग 4 हजार पदों पर भर्ती होना है। पीईबी द्वारा जारी सूचना के अनुसार आरक्षक संवर्ग की भर्ती प्रक्रिया 25 नवंबर से प्रारंभ होगी। ऑनलाईन आवेदन पत्र 24 दिसम्बर से प्राप्त किये जायेंगे। ऑनलाईन आवेदन पत्र भरे जाने की अंतिम तिथि 7 जनवरी, 2021 रखी गई है। आवेदन पत्र 12 जनवरी, 2021 तक संशोधन किये जा सकेंगे। आरक्षक संवर्ग की परीक्षा 6 मार्च, 2021 से प्रारंभ होगी।
प्रक्रिया की समीक्षा की थी
गौरतलब है कि 3 दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (PEB) और विभाग स्तर पर खाली पदों की भर्ती (Govt Job 2020) के लिए प्रारंभ प्रक्रिया की समीक्षा की थी। इस दौरान उन्होंने पुलिस, जेल, कृषि विभाग और स्वास्थ्य में खाली पड़े पदों को भरने के लिए उठाए गए कदम के बारे में जाना था।
इन पदों पर होंगी भर्तियां
गौरतलब है कि गृह विभाग में आरक्षकों के 6 हजार 800 पदों, कृषि विभाग में सहायक कृषि विस्तार अधिकारी के 800 पदों और स्वास्थ्य विभाग में 2249 पदों की भर्ती के लिए टेस्ट की तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं उपयंत्री के ग्रुप 3 की 52 पदों के भर्ती के लिए टेस्ट हो रहे हैं। इसी तरह ग्रुप-2 और सब ग्रुप- 4 की भर्ती के लिए टेस्ट किए जा रहे हैं, जिनसे 240 पदों की पूर्ति हो सकेगी। साथ ही जेल प्रहरी के 282 पदों की भर्ती के लिए टेस्ट लिया जा रहा हैं।