MP Police Order: पुलिस में कार्यवाहक रूप से उच्च पद का प्रभार देने की प्रक्रिया पर रोक, अब होंगे रेगुलर प्रमोशन

MP Police Order: मध्यप्रदेश पुलिस में कार्यवाहक तौर पर उच्च पद का प्रभार देने की प्रक्रिया को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय नई पदोन्नति अधिसूचना 2025 के तहत लिया गया है।

MP Police Order

MP Police Order

MP Police Order: मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में ‘कार्यवाहक’ तौर पर उच्च पद का प्रभार देने की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। यह आदेश पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) भोपाल द्वारा जीओपी से संबंधित संशोधित पत्रों के संदर्भ में जारी किया गया है। यह व्यवस्था सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा नियमित प्रमोशन के लिए जारी अधिसूचना (19 जून 2025) जारी किए जाने के बाद की गई है।

publive-image

पुलिस मुख्यालय से जारी पत्र में बताया गया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा पुलिस रेग्युलेशन पैरा 72 में संशोधन कर गृह विभाग मंत्रालय ने आदेश जारी किया। जिसमें आदेश क्र0 एफ-2(अ) 10-102 बी-4-दो, दिनांक 09 फरवरी 2021 के क्रम में स्थानापन्न रूप से 'कार्यवाहक' तौर पर उच्च पद का प्रभार दिए जाने के संबंध में उल्लेख किया।
पुलिस मुख्यालय, भोपाल की जीओपी क्र0 148/21 दिनांक 10/02/2021 आदेश क्र-पुमु/3/कार्मिक/12/696/2021 दिनांक 10.2.2021 समस्त पुलिस इकाइयों को जारी किए गए थे।

वर्तमान में मप्र सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन, भोपाल द्वारा नियमित पदोन्नति दिये जाने के संबंध में अधिसूचना 19 जून 2025 मध्यप्रदेश लोक सेवा पदोन्नति नियम, 2025 जारी की गई है।

ये भी पढ़ें: Snake Catcher Bhopal Number: घर में निकल आए सांप तो इन नंबर पर करें कॉल, तुरंत पहुंचेगी Snake Catcher टीम

अतः जीओपी क्र0 148/21 दिनांक 10.02.2021 एवं समय-समय पर संशोधित पत्रों के तहत 'कार्यवाहक' तौर पर उच्च पद का प्रभार दिए जाने की कार्यवाही आगामी आदेश तक स्थगित की जाती है। यह आदेश डीजीपी कैलाश मकवाना के अनुमोदन के बाद स्पेशल डीजी प्रशासन आदर्श कटियार के हस्ताक्षर से जारी किया गया।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP News: मध्यप्रदेश बनेगा देश का डेयरी कैपिटल, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के नाम में अब गौपालन और जुड़ा, गौशालाओं को अनुदान

MP Pashupalan Dept Name Change

MP Pashupalan Dept Name Change: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश को देश की डेयरी कैपिटल बनाएंगे। साथ ही पशुपालन एवं डेयरी विभाग का नाम पशुपालन, डेयरी और गौपालन विभाग होगा। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार, 20 जून को मुख्यमंत्री निवास पर राज्य स्तरीय गौशाला सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने गौ-शालाओं को 90 करोड़ रुपए की अनुदान राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की। सीएम ने भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना के तीन हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप ऋण स्वीकृति आदेश भी दिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article