भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड से एक अलग ही तरीके का मामला सामने आया है। यहां में पुलिस वाहनों से डीजल चोरी के मामले में दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) निशा रेड्डी ने कहा कि घटना सामने आने के बाद मामले में दो आरोपियों सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि 30 नवंबर की सुबह एक अधिकारी ने जांच की तो तीन पुलिस वाहनों के ईंधन टैंक से 250 लीटर डीजल कम पाया गया। उन्होंने कहा कि मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद, जांच के बाद दो आरक्षकों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया। रेड्डी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने सोमवार को इस मामले में दो आरोपियों सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।