MP PFI News : पीएफआई में हुई गिरफ्तारी को लेकर गृहमंत्री का बड़ा बयान, किया बड़ा खुलासा

MP PFI News : पीएफआई में हुई गिरफ्तारी को लेकर गृहमंत्री का बड़ा बयान, किया बड़ा खुलासा mp-pfi-news-home-ministers-big-statement-regarding-the-arrest-in-pfi-made-a-big-disclosure-pds

MP PFI News : पीएफआई में हुई गिरफ्तारी को लेकर गृहमंत्री का बड़ा बयान, किया बड़ा खुलासा

भोपाल। MP PFI News  एमपी में पीएफआई के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई हुई है। MP PFI News जिसमें प्रदेश पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के एक और पदाधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बात का खुलासा मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया है। उन्होंने कहा पहले जो 18 लोग गिरफ्तार थे। इसमें जो फरार चल रहे थे उसमें से ये गिरफ्तार हुए हैं। भोपाल की एटीएस ने इन्हीं में से एक वासिद खान को 3 फरवरी को ​गिरफ्तार किया था। इसी को लेकर मंत्री ने बड़ा खुलासा किया है। नरोत्तम मिश्रा के अनुसार वासिफ खान पीएफआई की लीगल विंग एनसीएचआरओ का काम करता था। वासिफ इसका महासचिव था। इसे 8 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उसके अनुसार पूंछताछ में कई और खुलासे होने की संभावना है।

पिछले साल दर्ज हुआ था केस MP PFI News 
अधिकारी ने कहा कि राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) द्वारा पिछले साल दर्ज एक मामले के संबंध में 3 फरवरी को पीएफआई सदस्य वासीद खान की गिरफ्तारी की गई थी। अधिकारी ने कहा कि श्योपुर के रहने वाले वासीद खान (26) को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 121ए (सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश), 153बी (राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाने वाले दावे) और 120बी (आपराधिक साजिश) गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article