MP Petrol-Diesel Rate : मध्यप्रदेश के इन जिलों में बदले पेट्रोल-डीजल के भाव, जानिए नए रेट

MP Petrol-Diesel Rate : मध्यप्रदेश के इन जिलों में बदले पेट्रोल-डीजल के भाव, जानिए नए रेट MP Petrol Diesel Rate Petrol-diesel prices changed in these districts of Madhya Pradesh vkj

MP Petrol-Diesel Rate : मध्यप्रदेश के इन जिलों में बदले पेट्रोल-डीजल के भाव, जानिए नए रेट

MP Petrol-Diesel Rate : क्रूड ऑयल में आई गिरावट के बाद से अब 74.99 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार किया जा रहा है। जिसके बाद देश की तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी किए है। जिसके बाद से मध्यप्रदेश के कई जिलों में पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती हुई है। प्रदेशभर के जिलों में कहीं गिरावट तो कहीं तेजी देखी गई है।

मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल के जारी नए भावों के अनुसार राजधानी भोपाल में पेट्रोल 108.41 रुपये और डीजल 93.68 रुपये में मिल रहा है। तो वही आर्थीक राजधानी इंदौर में पेट्रोल 108.66 रुपये और डीजल की 93.94 रुपये, जबलपुर में पेट्रोल 109.22 रुपये और डीजल 94.45 रुपये, रीवा में पेट्रोल 111.98 रुपये और डीजल 96.97 रुपये, महाकाल की नगरी उज्जैन में पेट्रोल 109.00 रुपये और डीजल 94.25 रुपये और ग्वालियर में पेट्रोल 108.58 रुपये और डीजल 93.84 रुपये के भाव से बिक रहा है।

इन जिलों में बढ़े पेट्रोल के दाम

बालाघाट - 1.06 रुपये
अशोकनगर - 0.52 रुपये
देवास - 0.21 रुपये
हरदा - 0.19 रुपये
होशंगाबाद - 0.35 रुपये
झाबुआ - 0.83 रुपये
खंडवा - 0.55 रुपये
खरगोन 0.94 रुपये
रतलाम - 0.30 रुपये
रीवा - 0.93 रुपये
सतना - 0.14 रुपये
सिवनी - 0.16 रुपये
शाजापुर - 0.34 रुपये
शिवपुरी - 0.34 रुपये
सिंगरौली - 0.13 रुपये
विदिशा - 0.40 रुपये प्रति लीटर दाम बढ़े है।

इन जिलों में आई गिरावट

उमरिया - 0.23 रुपये
सागर - 0.37 रूपये
राजगढ़ - 0.81 रुपये
रायसेन - 0.18 रुपये
पन्ना - 0.15 रुपये
नरसिंहपुर - 1,19 रुपये
मंदसौर - 0.23 रुपये
गुना - 0.41 रुपये
डींडौरी - 0.57 रुपये
दमोह - 0.40 रुपये
छिंदवाड़ा - 0.63 रुपये
भोपाल - 0.24 रुपये
बेतूल - 0.38 रुपये
अलीराजपुर - 0.43 रुपये
आगर मालवा - 0.38 रुपये की गिरावट आई है।

इन जिलों में बढ़े डीजल के दाम

अशोकनगर - 0.47 रुपये
बड़वानी - 0.14 रुपये
बालाघाट - 0.97 रुपये
देवास - 0.19 रुपये
हरदा - 94.55 रुपये
होशंगाबाद - 0.32 रुपये
इंदौर - 0.01 रुपये
जबलपूर - 0.49 रुपये
झाबुआ - 0.75 रुपये
खंडवा - 0.55 रुपये
खरगोन - 0.86 रुपये
मण्डला - 0.97 रुपये
रतलाम - 0.28 रुपये
रीवा - 0.85 रुपये
शाजापुर - 0.31 रुपये
विदिशा - 0.37 रुपये तक दाम बढ़े है।

इन जिलों में कम हुए डीजल के दाम

उमरिया, सागर, राजगढ़, रायसेन, नरसिंहपुर, मंदसौर, गुना, छिड़वाड़ा, दमोह, भोपाल, बेतूल, आगर मालवा और अलीराजपुर में डीजल के दामों में कटौती हुई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article