MP Petrol Diesel Price: मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी, यहां करें चेक

MP Petrol Diesel Price: मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी, यहां करें चेक

MP Petrol Diesel Price : देश की तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं। दामों में मामूली उतार चढ़ाव देखा गया है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है। 25 फरवरी को प्रदेश में पेट्रोल 109.70 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था जो आज मामूली अंतर के साथ 109.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। प्रदेश में पेट्रोल आज 109.70 रुपये प्रति लीटर के औसत दर से बिक रहा है। वहीं प्रदेश में डीजल 94.88 रुपये प्रति लीटर के औसत दर से बिक रहा है। प्रदेश में 25 फरवरी को डीजल 94.89 रुपये प्रति लीटर था जो आज 94.81 रुपये प्रति लीटर है।

मध्यप्रदेश के इन शहरों में पेट्रोल के दाम

भोपाल में पेट्रोल 108.41 रुपये
इंदौर में पेट्रोल 108.66 रुपये
जबलपुर में 108.46 रुपये
ग्वालियर में 108.58 रुपये
उज्जैन में पेट्रोल 109.08 रुपये
शिवपुरी में 110.29 रुपये
शहडोल में 111.28 रुपये
सिहोर में 108.45 रुपये
सागर में 108.25 रुपये
रतलाम में 108.79 रुपये
रायसेन में 108.79 रुपये
नीमच में 109.94 रुपये
खरगोन में 110.14 रुपये
कटनी में 109.70 रुपये
छिंदवाड़ा में 110.43 रुपये
अलीराजपुर में 110.14 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

प्रदेश में डीजल के दाम

भोपाल में डीजल 93.68 रुपये
इंदौर में डीजल 93.94 रुपये
जबलपुर में 93.76 रुपये
अलीराजपुर में 95.28 रुपये
बैतूल में 94.49 रुपये
छतरपुर में 94.88 रुपये
छिंदवाड़ा में 95.54 रुपये
गुना में 94.40 रुपये
ग्वालियर में 93.84 रुपये
कटनी में 94.88 रुपये
खंडवा में 95.59 रुपये
मुरैना में 94.51 रुपये
नीमच में 95.09 रुपये
रायसेन में 94.03 रुपये
रीवा में 96.17 रुपये
सागर में 93.53 रुपये
सीहोर में 93.72 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password