MP Patwari Transfer: श्योपुर में गजब, जेल में बंद पटवारी का ट्रांसफर, मंत्री बोले- मेरी नहीं सुन रहे, मनमानी कर रहे PS

MP Patwari Transfer: मध्यप्रदेश में तबादले जारी हैं। ऐसे में श्योपुर के एक ऐसे पटवारी का भी ट्रांसफर कर दिया गया जो भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद हैं।

MP Patwari Transfer Hemant Mittal jail sheopur mantri ps

हाइलाइट्स

  • मध्यप्रदेश में तबादले जारी
  • श्योपुर में जेल में बंद पटवारी का ट्रांसफर
  • मंत्री बोले- मनमानी कर रहे प्रमुख सचिव

MP Patwari Transfer: मध्यप्रदेश में अधिकारी और कर्मचारियों के तबादले चल रहे हैं। ऐसे में श्योपुर में एक ऐसे पटवारी का ट्रांसफर कर दिया गया जो भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद हैं। पटवारी हेमंत मित्तल का ट्रांसफर लिस्ट में नाम है जो जेल में हैं। विभागीय मंत्री का कहना है कि प्रमुख सचिव मेरी सिफारिश नहीं मान रहे। अपनी मनमानी कर रहे हैं।

[caption id="attachment_841907" align="alignnone" width="566"]MP Patwari Transfer पटवारियों की ट्रांसफर लिस्ट[/caption]

जेल में बंद पटवारी का विजयपुर से बड़ौदा ट्रांसफर

16 जून की शाम को श्योपुर जिला प्रशासन ने 21 पटवारियों के ट्रांसफर की 2 लिस्ट जारी की थी। एक लिस्ट में 9 और दूसरी में 12 पटवारी शामिल थे। ट्रांसफर लिस्ट में विजयपुर तहसील के पटवारी हेमंत मित्तल का नाम भी था। उनको विजयपुर तहसील से बड़ौदा तहसील में भेजा गया था। पटवारी हेमंत मित्तल को पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने कुछ दिन पहले की अरेस्ट किया था। हेमंत मित्तल जेल में हैं।

विभाग के मंत्री ने कैबिनेट मीटिंग में की थी शिकायत

ऐसी अफवाह थी कि श्योपुर में पटवारी के ट्रांसफर की विभाग के मंत्री ने ही सिफारिश की थी। हालांकि उन्होंने कैबिनेट मीटिंग में सीएम के सामने ये शिकायत करके ये साफ कर दिया था कि उन्होंने कोई सिफारिश नहीं की बल्कि प्रमुख सचिव मनमानी कर रहे हैं। ट्रांसफर में PS उनकी सिफारिश नहीं मान रहे हैं।

कांग्रेस का सरकार पर तंज

https://twitter.com/MPArunYadav/status/1935311462253072741

जेल में बंद पटवारी के ट्रांसफर को लेकर कांग्रेस नेता अरुण यादव ने सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट किया है कि श्योपुर जिले में बाढ़ राहत राशि में हुई गड़बड़ी के प्रकरण में पटवारी हेमंत मित्तल जेल में बंद है उसके बाद भी विजयपुर तहसील से बड़ौदा तहसील में ट्रांसफर कर दिया। वाह डबल इंजन की सरकार, ट्रांसफर उद्योग भी डबल तेजी से चला है।

जिम्मेदारों ने ये कहा

बड़ौदा के TI सत्यम सिंह गुर्जर ने बताया कि बाढ़ राहत राशि में गड़बड़ी के एक केस में धारा 420 और अन्य धाराओं में 6 आरोपी हैं। इनमें पटवारी हेमंत मित्तल भी है, जिसे गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया था। उसे कोर्ट से जेल भेज दिया गया है। इसे लेकर भू अभिलेख अधीक्षक मुन्ना सिंह गुर्जर का कहना है कि ट्रांसफर जब अप्रूव हुए होंगे तब पटवारी हेमंत मित्तल गिरफ्तार नहीं हुआ होगा, लेकिन अब वे जेल में है तो उसका नाम लिस्ट से स्वत: ही हट जाएगा।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

सामने आ गया संजय वर्मा जिससे शादी के पहले घंटों बात करती थी सोनम, जानें वो कौन है

Sonam Raghuvanshi Sanjay Verma: सोनम रघुवंशी के पति राजा रघुवंशी के हत्याकांड में तीसरे शख्स संजय वर्मा का हाथ हो सकता है। लगातार ये कयास लगाए जा रहे थे क्योंकि सोनम ने शादी से पहले संजय वर्मा से घंटों बात की थी। कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) के सामने आने के बाद ये सवाल उठ रहा था कि आखिर ये संजय वर्मा कौन है। अब संजय वर्मा का पर्दाफाश हो गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article