Advertisment

MP News: मध्यप्रदेश बनेगा देश का डेयरी कैपिटल, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के नाम में अब गौपालन और जुड़ा, गौशालाओं को अनुदान

MP Pashupalan Dept: मध्यप्रदेश पशुपालन एवं डेयरी विभाग का नाम बदलकर गौपालन किया जाएगा। इसकी घोषणा सीएम डॉ. मोहन यादव ने गौशाला सम्मेलन में की।

author-image
BP Shrivastava
MP Pashupalan Dept Name Change

MP Pashupalan Dept Name Change

हाइलाइट्स

  • सीएम ने कहा- एमपी को बनाएंगे देश का डेयरी कैपिटल
  • सीएम ने पशुपालन विभाग के नाम में गौपालन और जुड़ा
  • अब नाम पशुपालन, डेयरी एवं गौपालन  विभाग होगा
Advertisment

MP Pashupalan Dept Name Change: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश को देश की डेयरी कैपिटल बनाएंगे। साथ ही पशुपालन एवं डेयरी विभाग का नाम पशुपालन, डेयरी और गौपालन विभाग होगा। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार, 20 जून को मुख्यमंत्री निवास पर राज्य स्तरीय गौशाला सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने गौ-शालाओं को 90 करोड़ रुपए की अनुदान राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की। सीएम ने भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना के तीन हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप ऋण स्वीकृति आदेश भी दिए।

गौमाता को रोटी खिलाना हमारी सनातन परंपरा

मुख्यमंत्री निवास पर सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें सीएम डॉ. मोहन यादव ने यह भी कहा...

  • गौ माता जहां होती हैं, वहां 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है। जिस घर में गाय होती है, वह घर गोपाल का घर कहलाता है। ऐसा माना गया है कि धरती पर जहां गाय और गोपाल हैं, वहीं साक्षात स्वर्ग है।
  • हमें जन्म भले ही हमारी मां ने दिया हो, लेकिन जन्म के बाद गौ माता की कृपा आरंभ होती है।
  • हमारे घरों में जब पहली रोटी बनती है, तो वह गौ माता के लिए होती है। यही हमारी सनातन परंपरा है।
Advertisment

[caption id="attachment_843027" align="alignnone" width="1086"]publive-image मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित गौशाला सम्मेलन में सीएम डॉ.मोहन यादव गौमाता का पूजन करते हुए।[/caption]

  • प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बदल रहा है, और पूरा विश्व इसे देख रहा है।
  • प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति कर रहा है। सुशासन और देशी गौ नस्लों को बढ़ावा देने के उनके प्रयास आज पूरी दुनिया देख रही है।
  • हमारी परंपरा में गौधूलि बेला का विशेष महत्व है। विवाह के लिए यदि कोई अन्य मुहूर्त न भी मिले, तो गौधूलि बेला स्वयं एक पवित्र मुहूर्त बन जाती है। यह हमारी हजारों वर्षों की सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा है।
  • महात्मा गांधी ने कहा था कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है। दुर्भाग्यवश गांव और गाय का जो प्राचीन संबंध था, उसे योजनाबद्ध रूप से कमजोर करने का प्रयास किया गया। अब समय आ गया है कि हम अपनी उस पहचान को पुनर्स्थापित करें।

एमपी को दुग्ध उत्पादन में नंबर-1 बनाने का लक्ष्य

सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश कृषि उत्पादन में अग्रणी है। अब हमारा लक्ष्य है कि हम दुग्ध उत्पादन में भी देश में नंबर-1 बनें, और मध्य प्रदेश को "दूध की राजधानी" बनाया जाए।

Advertisment

मुख्यमंत्री ने कहा, परमात्मा ने हमें विशेष आशीर्वाद दिया है। नदियों का मायका है मध्यप्रदेश, वनों से आच्छादित है यह भूमि, और यहां भोले-भाले गौपालकों की बड़ी संख्या है।

सीएम ने कहा- गाय का दूध अमृत के समान

उन्होंने कहा, मध्यप्रदेश की आर्थिक व्यवस्था में दूध का विशेष महत्व है, जिसे हम स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। सीएम मोहन यादव ने कहा, हम गाय का दूध खरीदेंगे और किसानों की सद्भावना का सम्मान करेंगे। गौ माता का दुग्ध अमृत के समान है।

[caption id="attachment_843031" align="alignnone" width="919"]publive-image मुख्यमंत्री निवास पर शुक्रवार को सीएम डॉ मोहन यादव ने प्रदेश स्तरीय गौ-शाला सम्मेलन में गौसेवा पुरस्कार और कामधेनु योजना के तहत हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए।[/caption]

Advertisment

गौपालन की योजना में 25% का अनुदान

सीएम ने कहा, गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए 20 रुपए प्रति गौ माता प्रतिदिन की सहायता राशि को बढ़ाकर 40 रुपए किया गया है।

सीएम मोहन यादव ने कहा, गौपालन की योजनाओं में 25% का अनुदान दिया जाएगा।

यदि आप 40 लाख की गायें दुग्ध उत्पादन के लिए लाते हैं, तो सरकार 10 रुपए लाख का अनुदान देगी।

प्राकृतिक खेती को बढ़ावा, किसानों की आय बढ़ाएंगे

सीएम ने कहा, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देते हुए किसानों की आय भी बढ़ाई जाएगी। अभी हम गेहूं 2600 रुपए प्रति क्विंटल बेचते हैं, लेकिन यदि वह प्राकृतिक हो गया, तो 4000 रुपए से 5000 रुपए प्रति क्विंटल तक बिकेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, प्रदेश में यदि राजमार्गों पर कहीं भी बेसहारा, अपाहिज या वृद्ध गौ माता मिलेंगी, तो उन्हें सम्मानपूर्वक गौशालाओं में पहुंचाया जाएगा। बजट में 30 नई गौशालाएं स्वीकृत की गई हैं।

बड़ी गौशालाओं को जमीन भी दी जाएगी

सीएम मोहन यादव ने कहा, यदि कोई व्यक्ति 5000 से अधिक गौ माता वाली गौशाला खोलना चाहता है, तो उसे 40 रुपए प्रति गौ माता प्रतिदिन की सहायता के साथ-साथ 125 एकड़ भूमि भी दी जाएगी।

[caption id="attachment_843038" align="alignnone" width="1107"]publive-image राज्य स्तरीय गौशाला सम्मेलन में संबोधित करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ।[/caption]

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा...

  • सीएम ने कहा, सभी योजनाओं के आधार पर हम अगले एक वर्ष में प्रदेश की सड़कों और खेतों के पास बेसहारा गाय न दिखें, यह सुनिश्चित करेंगे।
  • आचार्य विद्यासागर जीव दया गौ सेवा सम्मान के माध्यम से 7 गौशालाओं को पुरस्कृत किया गया है।
  • डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना में 3 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्रों के साथ नई गौशालाओं के पंजीयन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए हैं।
  • 90 करोड़ रुपर की राशि एक ही क्लिक में सभी हितग्राहियों के खातों में भेजी गई है।
  • यह केवल 90 करोड़ रुपए की बात नहीं है; यदि आवश्यक हुआ, तो हम 900 करोड़ रुपए भी देने को तैयार हैं। सरकार पीछे हटने वाली नहीं है।
  • 73 गौशालाओं को पंजीयन प्रमाण पत्र प्रदान किए।
  • हर ब्लॉक में एक आदर्श वृंदावन गांव बनेगा।
  • कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिए चाहे हम कुछ भी करें, लेकिन यदि हर घर में एक दूध देने वाली गाय पहुंच जाए, तो पूरा घर अपने आप आनंदमय हो जाता है।
  • बच्चों और गर्भवती महिलाओं को दूध मिले। यही हमारी सबसे बड़ी आवश्यकता है। दूध में सभी पोषक तत्व पाए जाते हैं।
  • रीवा, सतना, दमोह, देवास, विदिशा, ग्वालियर और आगर-मालवा में एकीकृत बायोगैस संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं।
  • इन संयंत्रों के माध्यम से गौशालाओं से सीएनजी गैस उत्पादन और ग्राम आधारित आर्थिक व्यवस्था को सशक्त करने का कार्य किया जा रहा है।
  • गोमूत्र से वर्मी कम्पोस्ट, सींग खाद और अमृत पानी जैसे जैविक उत्पादों का निर्माण मध्यप्रदेश में प्रारंभ हो गया है।
  • ये उत्पाद न केवल किसानों के लिए रसायन-मुक्त कृषि का विकल्प दे रहे हैं, बल्कि जैविक खेती को भी बढ़ावा दे रहे हैं।
  • नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के सहयोग से दुग्ध संग्रहण क्षमता को 10 लाख लीटर से बढ़ाकर 50 लाख लीटर करने का संकल्प लिया गया है।

ये भी पढ़ें: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहले बजाई सीटी, फिर दुकानदार से 10 रुपए वापस मांगे, वीडियो वायरल

सम्मेलन में ये रहे मौजूद

पशुपालन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, खेल एवं सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, विधायक भगवानदास सबनानी, भोपाल महापौर मालती राय, भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल, प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव, सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं प्रदेशभर से आए गौ-पालक उपस्थित थे।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Weather: ग्वालियर में 1 महीने पहले बनी रोड धंसी, शिवपुरी में ट्रैक्टर-ट्रॉली बही, श्योपुर में गांवों का संपर्क टूटा

MP Weather

MP Weather Monsoon Rainfall Alert: मध्यप्रदेश में शुरुआती बारिश से ही कई जिलों में उथल-पुथल मच गई है। ग्वालियर में एक महीने पहले बनी सड़क धंसने से गहरा गड्ढा हो गया। शिवपुरी के कुंअरपुर गांव के पास उफनती पुलिया पार करते समय ट्रैक्टर बह गया। वहीं धार के मांडू में खुद नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई। श्याेपुर में जबरदस्त बारिश से गांवों से शहर का संपर्क टूट गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

MP Pashupalan Dept MP Pashupalan Dept Name Change Madhya Pradesh Gopalan Department name of Animal Husbandry Department changed CM Mohan Yadav Gaushala Conference MP Gopalan Vibhag Gopalak Assistance Scheme Gaushala Operation Madhya Pradesh Animal Husbandry to Cow Breeding Cow Service Policy MP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें