MP Panna News: प्रदेश के पन्ना जिले में इस तारीख को होगी 139 नग हीरों की नीलामी, 1 करोड़ से ज्यादा की है कीमत

MP Panna News: प्रदेश के पन्ना जिले में इस तारीख को होगी 139 नग हीरों की निलामी, 1 करोड़ से ज्यादा की है कीमत mp-panna-news-139-diamonds-will-be-auctioned-on-this-date-in-panna-district-of-the-state-the-price-is-more-than-1-crore

MP Panna News: प्रदेश के पन्ना जिले में इस तारीख को होगी 139 नग हीरों की नीलामी, 1 करोड़ से ज्यादा की है कीमत

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की उथली खदानों से प्राप्त कुल 139 नग हीरों की यहां 21 सितंबर से नीलामी होगी। इनका कुल वजन लगभग 156.46 कैरेट है और अनुमानित कीमत लगभग 1.06 करोड़ रुपये आंकी गई है। पन्ना के जिलाधिकारी संजय कुमार मिश्र ने रविवार को बताया कि पन्ना के कलेक्ट्रेट सभागार में 21 सितंबर से हीरों की नीलामी आयोजित की जाएगी और कुल हीरों की नीलामी पूर्ण होने तक चालू रहेगी। इसमें उज्ज्वल, मैले एवं औद्योगिक किस्म के 139 नग हीरे नीलामी के लिए रखे जाएंगे। इनका कुल वजन लगभग 156.46 कैरेट है और इनकी अनुमानित कीमत लगभग 1.06 करोड़ रुपये आंकी गई है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र 14.09 कैरेट का बड़ा हीरा होगा जो पिछली नीलामी में सही बोली लगाने वाला न मिलने की वजह बिक नहीं पाया था।

फरवरी में मजदूर को मिला था हीरा

वहीं, पन्ना के हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि 14.09 कैरेट का यह हीरा इस साल फरवरी में एक मजदूर को पन्ना जिले के कृष्णा कल्याणपुर गांव के पास पट्टे पर ली गई एक खदान में मिला था और मार्च में हुई पिछली नीलामी में बिक नहीं पाया था। जिलाधिकारी मिश्र ने बताया कि इस नीलामी में पन्ना सहित गुजरात, सूरत, अहमदाबाद, दिल्ली एवं देश के अन्य स्थानों से बड़ी संख्या में हीरा व्यापारियों के भाग लेने की संभावना है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article