MP PANNA DIAMOND NEWS: फिर पन्ना से निकला लाखों का हीरा,जानिए पूरी खबर

पन्ना: हीरों की एकमात्र नगरी पन्ना में एक बार फिर कुदरत की कोख से हीरा निकला है।यह बेशकीमती हीरा मजदूर सुरेन्द्र पाल लोधी SHURENDRA PAL LODHI को मिला है।बताया जा रहा है कि हीरा 3.15 कैरेट का है।जिसकी कीमत का अनुमान करीब 15 लाख रुपए लगाई जा रही है।बता दें इस मजदूर ने पटी क्षेत्र के कृष्णकल्याणपुर में खदान लगाई थी।जिसमें करीब 9 माह की कड़ी मेहनत के बाद हीरा मिला है।वहीं मजदूर ने हीरा कार्यालय पहुंचकर जमा करवा दिया है।जिसके बाद प्रशासन इसकी बोली लगाकर इसकी कीमत का निर्धारण करेगा।इसके बाद यह राशि सरकार के राजस्व और मजदूर के बीच बांट दी जाएगी।MP PANNA DIAMOND NEWS
Share This
0 Comments