MP Panchyat chunav: मध्यप्रदेश में टाले जा सकते हैं पंचायत चुनाव, सीएम शिवराज ने दिया बड़ा बयान

MP Panchyat chunav: मध्यप्रदेश में टाले जा सकते हैं पंचायत चुनाव, सीएम शिवराज ने दिया बड़ा बयानMP Panchyat chunav: Panchayat elections can be postponed in Madhya Pradesh, CM Shivraj gave a big statement

MP Panchyat chunav: मध्यप्रदेश में टाले जा सकते हैं पंचायत चुनाव, सीएम शिवराज ने दिया बड़ा बयान

भोपाल। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव MP Panchyat chunav टाले जा सकते हैं इसे लेकर सदन में सीएम शिवराज सिंह ने बड़ा बयान भी दिया है। सीएम ने कहा कि बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव नही होने देंगे। उन्होंने कहा कि ओबीसी आरक्षण के साथ ही चुनाव हो, इसकी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। वहीं ओबीसी आरक्षण को लेकर मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान भी सामने आया है उन्होंने कहा कि सरकार का फैसला एक दो दिन में आ जाएगा। उन्होंने कहा कि हम इस पर विचार कर रहे हैं।अन्य रास्तों तथा समस्त विकल्पों पर भी हमारा विचार जारी है। हमारी कोशिश है कि पंचायत चुनाव ओबीसी वर्ग को 27%आरक्षण देने की शर्त पर ही हों। मध्यप्रदेश सरकार इसके लिए कृत संकल्पित है।
शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन
बता दें कि आज शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन है सदन की कार्यवाही जारी है । सदन में आज ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। वहीं आरक्षण को लेकर सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप भी लगाए है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है,कांग्रेस सरकार ने एक भी पिछड़े को नौकरी नहीं दी OBC के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

विपक्ष के आरोपों का जवाब देना हमारा कर्तव्य है। इसके साथ ही सीएम शिवराज ने कहा कि परीक्षा में 27% आरक्षण देने का फैसला पीएम मोदी ने किया भाजपा ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया है सरकार की हमेशा से एक ही नियति रही है कि सबका कल्याण हो।

मंत्री भूपेंद्र का विपक्ष को जवाब
OBC आरक्षण पर मंत्री भूपेंद्र का विपक्ष को जवाब उन्होंने कहा कि सरकार ओबीसी के आरक्षण को रुकने नहीं देगी, आरक्षण के लिए जरूरी हुआ तो जान भी दे देंगे। कांग्रेस ने अपनी तरह से रोटेशन किया कांग्रेस ने पंचायत चुनाव हमेशा रोके जिन्होंने याचिका लगाई वे सब कांग्रेस के लोग हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article