MP Panchyat chunav: अब अवकाश के दिन भी जमा हो सकेंगे नामांकन, निर्वाचन आयोग ने दिए निर्देश

MP Panchyat chunav: अब अवकाश के दिन भी जमा हो सकेंगे नामांकन, निर्वाचन आयोग ने दिए निर्देशMP Panchyat chunav: Now nominations can be submitted even on holidays, the Election Commission has given instructions

MP Panchyat chunav: अब अवकाश के दिन भी जमा हो सकेंगे नामांकन, निर्वाचन आयोग ने दिए निर्देश

भोपाल। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। निर्वाचन आयोग ने नामांकन दाखिल करने को लेकर बड़ा फैसला किया है। जिसके बाद अब प्रदेश में अवकाश यानी शनिवार को भी नामांकन दाखिल किए जाएंगे। इस संबध में जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। अब शनिवार को भी सामान्य दिन की तरह ही नामांकन पत्र लिए जा सकेंगे। बता दें कि प्रदेश में पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए 13 दिसंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं नामांकन 20 दिसंबर तक दाखिल किए जा सकेंगे। अब तक कुल एक हजार 166 नामांकन पत्र जमा हो चुके हैं।

तीन चरणों में होंगे चुनाव
पंचायत चुनाव 3 चरणों में होने है। पहले चरण के लिए 13 दिसंबर से नामांकन शुरू होंगे, वहीं पहले चरण के लिए मतदान 6 जनवरी 2022 को होंगे। दूसरे चरण के लिए 13 दिसंबर से नामांकमन शुरू होंगे जो 23 दिसंबर तक जारी रहेंगे। वहीं दूसरे चरण के लिए 28 जनवरी को मतदान होंगे। तीसरे चरण के लिए 13 दिसंबर से नामांकमन शुरू होंगे और मतदान 16 फरवरी को होंगे। चुनाव के लिए 4 दिसंबर से आचार संहिता लागू हो चुकी है।
पहले चरण में 9 जिले, दूसरे चरण में 7 जिले वहीं तीसरे चरण में 36 जिले शामिल है। इसके साथ ही पहले चरण में 85 जनपद पंचायत, दूसरे चरण में 110 जनपद पंचायत और तीसरे चरण में 118 जनपद पंचायतों में चुनाव होंगे।पहले चरण में हरदा, निवाड़ी, इंदौर, ग्वालियर भोपाल जैसे जिलों को शामिल किया गया है। वहीं दूसरे में 7 बुरहानपुर, जबलपुर, सिंगरौली, उमरिया, अनूपपुर, श्योपुर, देवास जैसे जिले शामिल है।

ये भी पढें:MP Panchyat chunav: पंचायत चुनाव पर कांग्रेस को फिर झटका, टली सुनवाई

इतने केंद्रों में होगा मतदान
प्रदेश चुनाव आयोग के अनुसार चुनाव कुल 71398 मतदान केंद्रों पर होगा। जिसके लिए 4 लाख 25 हजार मतदान कर्मी नियुक्त किए जाएंगे। हर केंद्र के लिए एक पीठासीन अधिकारी और 4 मतदान कर्मी नियुक्त होंगे। वहीं चुनाव सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होंगे। इसके साथ ही इस पंचायत चुनाव में 55 हजार ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article