MP Panchyat chunav: पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला! परिणाम पर लगाई गई रोक

MP Panchyat chunav: पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला! परिणाम पर लगाई गई रोकMP Panchyat chunav: Big decision of the Election Commission regarding Panchayat elections! Result barred

MP Panchyat chunav: पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला! परिणाम पर लगाई गई रोक

भोपाल। पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग MP Panchayat Elections: ने बड़ा फैसला सुनाया है। प्रदेश में अब आरक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही परिणाम घोषित किया जाएगा। यानी सभी सीटों पर चुनाव होने के बाद ही चुनाव के नतीजे आएंगे। बता दें कि ओबीसी सीटों पर आरक्षण के बाद चुनाव होंगे। हालांकि अभी OBC सीटों पर चुनाव स्थगित हैं। वहीं परिणाम पर लगाई गई इस रोक को लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

सीएम का बड़ा बयान
बता दें कि कल की कार्यवाही के दौरान सदन में पंचायत चुनाव को लेकर जमकर हंगामा हुआ है। सीएम ने कहा कि बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव नही होने देंगे। उन्होंने कहा कि ओबीसी आरक्षण के साथ ही चुनाव हो, इसकी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। वहीं ओबीसी आरक्षण को लेकर मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान भी सामने आया है उन्होंने कहा कि सरकार का फैसला एक दो दिन में आ जाएगा। उन्होंने कहा कि हम इस पर विचार कर रहे हैं।अन्य रास्तों तथा समस्त विकल्पों पर भी हमारा विचार जारी है। हमारी कोशिश है कि पंचायत चुनाव ओबीसी वर्ग को 27%आरक्षण देने की शर्त पर ही हों। मध्यप्रदेश सरकार इसके लिए कृत संकल्पित है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article