Panchayat Secretary Recruitment: नए साल से पहले गुड न्यूज, पंचायत सचिव की अनुकंपा पदों पर होगी भर्ती

Panchayat Secretary Recruitment: नए साल से पहले गुड न्यूज, पंचायत सचिव की अनुकंपा पदों पर होगी भर्ती

Panchayat Secretary Recruitment: मध्यप्रदेश में पंचायत सचिव के अनुकंपा नियुक्ति अटकी हुई है। अब जल्द ही भर्ती पूरी की जाएगी। प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल ने रीवा में सोमवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि जल्द ही अनुकंपा नियुक्ति पूरी कर ली जाएगी।

कलेक्ट्रेट परिसर में जिला योजना समिति की बैठक में पटेल ने इसका ऐलान किया। पंचायत सचिव की अनुकंपा नियुक्ति के मामले में 247 पोस्ट पर नियुक्तियां हुई है। भाजपा नेता पहलाद पटेल ने कहा, 'शेष नियुक्ति इस वर्ष भर लिए जाएंगे।'

शेष पदों को जल्द भरा जाएगा

पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव के पदों पर भर्ती के लिए 400 से अधिक अनुकंपा नियुक्ति के मामले में कुछ दिक्कत थी। जिससे अब दूर कर लिया गया है। जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। प्रहलाद पटेल ने अधिकारियों से जानकारी मांगी है। सभी खामियों को दूर कर शेष पदों को भरा जाएगा।

सिंगल विलेज योजना पर प्रहलाद पटेल ने कहा

बीजेपी नेता ने कहा कि ग्राम पंचायत की स्वतंत्रता सिंगल विलेज योजना में नौ महीने देरी से है। जुलाई 2025 तक सिंगल विलेज स्कीम को पानी मिल सकता है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी ली।

31 मार्च तक पूरा हो जाएगा एकल नलजल योजना का काम

प्रहलाद पटेल ने कहा कि मुझे खुशी है कि जन प्रतिनिधियों ने अपनी जिम्मेदारी गंभीरता से निभाई है। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों से कहा, 'अगली मीटिंग में विभाग की संपूर्ण जानकारी दीजिए। बैठक में अधिकारियों से कहा गया कि एकल नलजल योजना का कार्य 31 मार्च तक पूरा किया जाए।'

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में संचालित स्वस्छता परिसरों में साफ-सफाई की व्यवस्था करें। सड़क सुधार, उपार्जित धान के परिवहन, गौशाला में बिजली और पानी का बंदोबस्त करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

बैठक में सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा, रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में जो समझौते हुए हैं, उन्हें जमीन आवंटित की जाए। सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह ने डभौरा सड़क के सुधार और नलजल स्कीम के काम की गुणवत्ता में सुधार के सुझाव दिए।

यह भी पढ़ें-

ड्रोन चलाने और सीखने पर हर महीने मिलेंगे 8 से 10 हजार रुपये, स्टार्टअप्स को मिलेगा बढ़ावा

MP में नए साल 2025 की सरकारी छुट्टियों का ऐलान: कब है होली, दिवाली, ईद, कर्मचारियों को छुट्टियों का नुकसान

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article