MP Panchayat Election : OBC आरक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बंद की सुनवाई

MP Panchayat Election: Supreme Court closed hearing in OBC reservation case mp-panchayat-election-obc-आरक्षण-मामले-में-सुप्रीम-कोर्ट-ने-बंद-की-सुनवाई

MP Panchayat Election : OBC आरक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बंद की सुनवाई

भोपाल। मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव MP Panchayat Election  में ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट अब कोई सुनवाई नहीं करेगा। कोर्ट का कहना है कि इस पर अध्यादेश समाप्त हो चुका है। चुनाव रद्द हो चुके हैं। अत: इस पर अब प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा दाखिल की गई याचिका भी निष्प्रभावी हो गई है। आपको बता दें आज की सुनवाई के पहले 17 जनवरी को होनी थी लेकिन इसे टाल कर 19 जनवरी कर दिया गया था। जिस पर आज सु​प्रीम कोर्ट ने अपना जबाव दिया है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यह भी निर्देश दिए है कि आगे चलकर जब भी स्थानीय निकाय चुनाव कराए जाएंगे। उस पर चुनाव आयोग को आरक्षण देने से पहले कोर्ट द्वारा दिए गए ट्रिपल टेस्ट का पालन करना होगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article