MP Panchayat Election अब सिर्फ निर्वाचन आयोग का फैसला आना बाकी, सीएम शिवराज पहुंचे दिल्ली

मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर अब सिर्फ राज्य निर्वाचन आयोग का फैसला आना बाकी है। राज्यपाल की मुहर के बाद अब आज फिर राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक होने वाली है।इस बैठक के बाद ही राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव निरस्त करने की औपचारिक घोषणा कर सकता है।

MP Panchayat Election निर्वाचन आयोग को राज्यपाल से कोई स्पष्ट निर्देश नहीं, कल आ सकता है चुनाव पर फैसला

भोपाल। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर अब सिर्फ राज्य निर्वाचन आयोग का फैसला आना बाकी है। राज्यपाल की मुहर के बाद अब आज फिर राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक होने वाली है।इस बैठक के बाद ही राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव निरस्त करने की औपचारिक घोषणा कर सकता है।

ओबीसी आरक्षण पर की चर्चा

इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अचानक  दिल्ली पहुंचे हैं। उन्होंने सॉलिसिटर जनरल, एडवोकेट जनरल प्रशांत सिंह के साथ चर्चा की। ओबीसी आरक्षण को लेकर सभी पहलुओं पर भी चर्चा हुई।

मध्यप्रदेश में बीते कुछ दिनों से पंचायत चुनाव को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। क्योंकि ओबीसी आरक्षण के मामले में कांग्रेस भाजपा आमने सामने आ गई थी।

पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग वाली सीटों पर चुनाव न होने पर राजनीति शुरू हो गई। जिसके बाद रविवार को भी मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव टालने की कवायद के बीच राज्य निर्वाचन आयोग की एक अहम बैठक हुई। जिसमें मौजूदा परिस्थितियों पर विचार किया गया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article