भोपाल। MP Panchayat Chunav MP के रिक्त पंचायतों में मतदान आज सुबह 7 बजे से जारी है। mp political news आपको बता दें 63 हजार इन रिक्त पदों के लिए निर्धारित केंद्रों परे वोटिंग की जा रही है। जिसमें सरपंच और जनपद सदस्यों के लिए ईवीएम के माध्यम से मतदान हो रहा है। मतदान दोपहर तीन बजे तक चलेगा। आपको बता दें राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रमों के अनुसार वोटिंग चल रही है।
इतने पदों पर हो रही वोटिंग —
आपको बता दें एमपी में रिक्त 63 हजार 500 पदों के लिए सरपंच-पंच का चुनाव किया जा रहा है। 2005 केंद्रो पर वोटिंग जारी है। जिसमें सरपंच और जनपद सदस्य के लिए EVM से तो पंच पद के लिए मतपत्र से वोटिंग कराई जा रही है। मतदान सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा।
कितने पद —
रिक्त पदों में अलग—अलग पदों की बात करें तो पंच के 61,936 पदों के लिए उप चुनाव और 1,364 पद के लिए आम निर्वाचन हो रहे हैं। तो वहीं सरपंच के 122 पद के लिए उप निर्वाचन तथा 78 पद के लिए आम निर्वाचन जारी हैं। जनपद पंचायत सदस्य के 9 पद के लिए उप निर्वाचन है। यानि कुल पद 63,509 हैं।
वोटिंग के तुरंत बाद होगी मतगणना —
आपको बता दे इसके लिए मतदान दल मतदान केंद्रों में पहले ही पहुंच गए थे। पंच पद के लिए मतदान मत पत्र एवं मत पेटी के द्वारा तथा सरपंच, जपं सदस्य के लिए मतदान ईवीएम से होने वाले इन चुनावों के बाद तुरंत बाद ही केंद्रों पर मतगणना शुरू हो जाएगी। ये मतगणना केवल पंच पदों के लिए होगी। सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की मतगणना 9 जनवरी को होगी. इसके बाद सरपंच तथा जनपद पंचायत सदस्य के परिणाम 9 जनवरी को और जिला पंचायत सदस्य के परिणाम 10 जनवरी, 2023 को घोषित होंगे।