भोपाल। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है। पंचायत चुनाव 3 चरणों में होने है। इसे लेकर अब तैयारी भी जोरों पर हैं। उम्मीदवारों के लिए 120 चुनाव चिन्ह तैयार किए गए हैं। इन चुनाव चिन्ह में कपड़े, बर्तन, खाने-पीने से लेकर घर-गृहस्थी का सामान बनाया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत सदस्य के लिए 39,जनपद सदस्य के 23, सरपंच के 24 और पंच के 10 चिह्न तैयार किए हैं।निर्वाचन क्षेत्रों में 3 साल से एक जगह जमे अधिकारी-कर्मचारी को हटाया जाएगा। इसे लेकर गृह और राजस्व विभाग को कार्रवाई कर प्रतिवेदन देने के निर्देश भी दिए गए हैं। बता दें कि गृह विभाग पहले ही कुछ पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर कर चुका है।
तीन चरणों में होंगे चुनाव
पंचायत चुनाव 3 चरणों में होने है। पहले चरण के लिए 13 दिसंबर से नामांकन शुरू होंगे, वहीं पहले चरण के लिए मतदान 6 जनवरी 2022 को होंगे। दूसरे चरण के लिए 13 दिसंबर से नामांकमन शुरू होंगे जो 23 दिसंबर तक जारी रहेंगे। वहीं दूसरे चरण के लिए 28 जनवरी को मतदान होंगे। तीसरे चरण के लिए 13 दिसंबर से नामांकमन शुरू होंगे और मतदान 16 फरवरी को होंगे। चुनाव के लिए 4 दिसंबर से आचार संहिता लागू हो चुकी है।
पहले चरण में 9 जिले, दूसरे चरण में 7 जिले वहीं तीसरे चरण में 36 जिले शामिल है। इसके साथ ही पहले चरण में 85 जनपद पंचायत, दूसरे चरण में 110 जनपद पंचायत और तीसरे चरण में 118 जनपद पंचायतों में चुनाव होंगे।पहले चरण में हरदा, निवाड़ी, इंदौर, ग्वालियर भोपाल जैसे जिलों को शामिल किया गया है। वहीं दूसरे में 7 बुरहानपुर, जबलपुर, सिंगरौली, उमरिया, अनूपपुर, श्योपुर, देवास जैसे जिले शामिल है।
इतने केंद्रों में होगा मतदान
प्रदेश चुनाव आयोग के अनुसार चुनाव कुल 71398 मतदान केंद्रों पर होगा। जिसके लिए 4 लाख 25 हजार मतदान कर्मी नियुक्त किए जाएंगे। हर केंद्र के लिए एक पीठासीन अधिकारी और 4 मतदान कर्मी नियुक्त होंगे। वहीं चुनाव सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होंगे। इसके साथ ही इस पंचायत चुनाव में 55 हजार ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा।