MP Panchayat Chunav Date 2022 : आज हो सकता है पंचायत चुनाव की तारीख का एलान

भोपाल। गुरुवार को राज्यपाल MP Panchayat Chunav Date 2022 : द्वारा संशोधित mp Breaking अघ्याधेश पर मंजूरी मिलने और ओबीसी आरक्षण OBC arakshan की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ये लगभग तय माना जा रहा है कि आज तारीखों का ऐलान हो सकता है। आपको बता दें कि आज सुबह 11:30 बजे राज्य निर्वायन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस है। सभी तरह के आरक्षण की प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है।
जारी हो चुका है नॉटिफिकेशन —
आपको बता दें मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बीते दिन साफ कर दिया था कि मेयर का चुनाव प्रत्यक्ष रूप से किया जाएगा। महापौर-अध्यक्ष चुनाव के अध्यादेश का गजट नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद इस गजट नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है। कल ही राज्यपाल से अध्यादेश को मंजूरी मिली थी।
Share This
0 Comments