MP Punchayat Chunav: उपचुनाव के बाद पंचायत चुनावों की चर्चा तेज, सीएम ने विभागीय मंत्रियों को सौंपी जिम्मेदारी

MP Punchayat Chunav: उपचुनाव के बाद पंचायत चुनावों की चर्चा तेज, सीएम ने विभागीय मंत्रियों को सौंपी जिम्मेदारी mp-panchayat-chunav-after-the-by-election-the-discussion-of-panchayat-elections-intensified-cm-entrusted-the-responsibility-to-the-departmental-ministers

MP Punchayat Chunav: उपचुनाव के बाद पंचायत चुनावों की चर्चा तेज, सीएम ने विभागीय मंत्रियों को सौंपी जिम्मेदारी

भोपाल। प्रदेश की तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनावों की धूम अब ठंडी पड़ गई है। इसके बाद लंबे समय से टाले जा रहे पंचायत चुनावों की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। हालांकि अभी तक इन चुनावों को लेकर तारीख तय नहीं हो पाई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही पंचायत चुनावों की तारीख की घोषणा हो सकती है। हाल ही में सीएम शिवराज सिंह ने पंचायत चुनावों को लेकर एक बैठक भी की थी। इस बैठक के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही इन चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह विभागीय मंत्रियों को पंचायत और निकाय चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी थी।

शिवराज सरकार के राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने भी मीडिया से बात करते हुए इस बात के संकेत दिए हैं कि जल्द ही तारीख घोषित कर दी जाएगी। बृजेन्द्र सिंह यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि सरकार की मंशा यही है कि जल्द पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव करवाए जाएं। यादव ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह ने सभी विभागीय मंत्रियों को पंचायत और निकाय चुनावों की जिम्मेदारी भी सौंप दी है। बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग भी इसको लेकर तैयारी कर रहा है।

कई बार टाले गए पंचायत चुनाव...
बता दें कि प्रदेश में कई निकायों का कार्यकाल खत्म हो गया है। इसके बाद भी चुनावों में देरी होती रही है। कोरोना महामारी के समय इन चुनावों को लेकर चर्चा तेज हुई थी। लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद प्रदेश में इन चुनावों की चर्चा कम हो गई थी। इसके बाद तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनावों को लेकर चर्चा चरम पर रही। इन सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद सभी पार्टियों का ध्यान इन चुनावों की तरफ चला गया। अब इन सीटों पर चुनाव संपन्न हो गया है। अब पंचायत और निकाय चुनावों की चर्चा तेज हो रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article