BHOPAL: सीएम शिवराज ने कहा कि सीहोर जिले की नगर पंचायत शाहगंज के प्रत्येक नागरिक को बधाई देता हूं MP Panchayat Chunav 2022 जिन्होंने मिलकर, बैठकर समरसता का संदेश दिया है। शाहगंज ने जो समन्वय और समरसता का आदर्श प्रस्तुत किया है उसी ढंग से हम विकास और जनकल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आदर्श नगर पंचायत का आदर्श विकास किया जाएगा। मैं शाहगंज के नागरिकों को हृदय से बधाई देता हूं और अभिनंदन करता हूं।यह प्रदेश की ऐसी पहली नगर पंचायत है जहां पूरे 15 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।यह पहली समरस नगर पंचायत होगी। ऐसा सामंजस्य, समन्वय व समरसता आमतौर पर दुर्लभ होती है।लेकिन यह शाहगंज की जनता ने करके दिखाया है।
एमपी पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है।पंचायत चुनाव तीन चरणों में होने जा रहे हैं।पहले चरण का चुनाव 25 जून, दूसरे चरण का चुनाव 1 जुलाई और तीसरे चरण का चुनाव 8 जुलाई को होगा।ऐसे में 5 जिले ऐसे हैं जहां एक ही चरण में चुनाव निपट जाएंगे।