MP Panchayat Chunav 2022:जून महीने में होंगे एमपी के पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव,आयुक्त का बड़ा बयान

जून महीने में होंगे एमपी के पंचायत चुनाव,चुनाव आयुक्त का बड़ा बयान....Panchayat elections of MP will be held in the month of June, big statement of Election Commissioner NEET

MP Panchayat Chunav 2022:जून महीने में होंगे एमपी के पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव,आयुक्त का बड़ा बयान

BHOPAL: सुप्रीम कोर्ट (SUPRIME COURT) के फैसले के बाद राज्य निर्वाचन आयोग मध्यप्रदेश (MP STATE ELECTION COMMISSION) की बड़ी बैठक खत्म हो चुकी है। राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह(B P SINGH) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि, नगरीय निकाय चुनाव कराने के लिए हम आज ही तैयार हैं। और ये चुनाव जून में कराया जाएगा। उन्होंने आंगे बताते हुए कहा है कि, 30 जून तक पंचायत चुनाव (MP Panchayat Chunav) और निकाय चुनाव(MP NAGREY NIKAY CHUNAV) दोनों करा लिए जाएंगे।उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद नगरीय निकाय चुनाव कराना आज की तारीख में आसान है। आरक्षण परिसीमन दोनो है।आज विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की है। राज्य आयुक्त सिंह ने कहा कि हर हाल में जून में चुनाव होंगे चुनाव की तैयारियों के लिए कलेक्टर्स को भी निर्देश दिए है।MP Panchayat Chunav 2022

WATCH VIDEO-आयुक्त की बंसल न्यूज से बात पूरा देखें

आयुक्त की बंसल न्यूज से बात

आयुक्त से जब हमारे संवाददाता द्वारा  पूंछा गया कि, आप ने इस बैठक में क्या दिशा निर्देश दिए हैं। तब उन्होंने कहा कि ये हमारी इनटर्नल बैठक है।हम तैयारियों के लिए बैठक कर रहे थे जो विभागीय रुटीन आधार पर होती है।हमने कोर्ट के आदेश को बारीकी से देख लिया हैं। उसका शब्दसह पालन होगा।साथ ही उन्होंने कहा कि,15 दिन के अंदर चुनाव की अधिसूचना जारी कर देंगे यानि की 23 या 24 जून को अधिसूचना जारी कर दी जायेगी।और  जून में 100 % चुनाव होंगे। से बात करते हुए कहा कि कल एक और महत्वपूर्ण बैठक हम करने जा रहे हैं।

आयुक्त की बातचीत से निकलकर आई महत्वपूर्ण बातें

-चुनाव की अधिसूचना 23 या 24 मई को निकलेगी

-जून में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव दोनो होंगे

-ये तय है कि पंचायत चुनाव हो रहे हैं 100%

-तैयारियों की कलेक्टरों के साथ बैठक कल होगी

कलेक्टरों की होगी बैठक चुनाव की तैयारियों के लिए

मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर है।दरअसल चुनाव आयोग पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी करने की तैयारी में लग गया है।और ऐसी अटकलें हैं कि 23 से लेकर 25 मई के बीच अधिसूचना आ जायेगी।इस संदर्भ में एम पी के सामान्य पशासन विभाग ने प्रदेश भर के कलेक्टरों को एक पत्र लिखा है और इस पत्र में कहा है कि चुनाव की तैयारियों के लिए 12 मई को बैठक की जयेगी।panchayt chunav 2022

-

इस खबर को शेयर करना न भूलें..

MP Panchayat Chunav 2022

MP NAGREY NIKAY CHUNAV

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article