MP Panchayat Chunav 2021 : पंचायत आम निर्वाचन के लिए स्टेंडिंग कमेटी गठित

MP Panchayat Chunav 2021 : पंचायत आम निर्वाचन के लिए स्टेंडिंग कमेटी गठित

भोपाल। मप्र राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के वीडियो कान्फ्रेसिंग के mp panchayat chunav 2021 दौरान दिए गए निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2020-21 को संपन्न कराने के लिए जिला एवं जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर की नियुक्ति की गई । सचिव राज्य निर्वाचन आयोग बीएस. जामोद ने जानकारी दी है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021-22 में पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए जिला स्तर पर स्टेंडिंग कमेटी का गठन किया गया है।

निर्वाचन अधिकारी आवश्यक समझे

स्टेंडिंग कमेटी के अध्यक्ष कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी होंगे। पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और निर्वाचन से जुड़े अधिकारी जिन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी आवश्यक समझे, सदस्य होंगे।

कमेटी की बैठक आयोजित कर सकते हैं

जिला स्तर पर गठित कमेटी की बैठक निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के पूर्व (मतदान केन्द्रों की सूची प्रकाशित होने के पूर्व) आयोजित की जाएगी। इसके अलावा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित किसी भी महत्वपूर्ण बिन्दु पर चर्चा के लिए जब भी चाहें स्टेंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article