शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट
शाजापुर में जनपद पंचायत क्षेत्र में पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से चालू हुआ और 3 बजे तक मतदान केन्द्रो पर लम्बी लम्बी लाईन लगी रही। सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंच गए और ग्राम सरकार को चुनने के लिए अपने मताधिकार का उपयोग किया। ग्राम भीलसामी में 102 साल की देवाबाई ने भी अपना वोट मतदान केन्द्र पर पहुँच कर डाला। 309 मतदान केन्द्रो पर 95 पद सरपंच के, 25 पद जपं सदस्य तथा 3 पद जिपं के लिए निर्वाचन हुआ। वहीं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन व एसपी जगदीश डावर ने जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम कांजा, बरवाल, टुकराना, चौसलानिकुंज, छतगांव, कुकड़ी, अभयपुर एवं मझानिया में मतदान केन्द्रों पर चल रहे मतदान का जायजा लिया। ग्राम मझानिया एवं अभयपुर में मतदाताओं की लंबी-लंबी लाईनों को देखते हुए कलेक्टर जैन ने मतदान कर्मियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये। एसपी श्री डावर ने मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सुरक्षा बल को सजगता के साथ काम करने के निर्देश दिये।MP PANCHAYAT CHUNAV
MP PANCHAYAT CHUNAV