/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/pachyat-chunav.jpg)
भोपाल। MP Panchayat Chuanv Big News पंचायत चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। राज्य चुनाव आयोग ने फैसला लिया है कि इस एमपी में पंचायत चुनाव डाकमत पत्र से नहीं बल्कि ईवीएम EVM से कराए जाएंगे। मध्यप्रदेश में अब पंचायत चुनाव EVM से होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया है। यानि अब सरपंचों, जिला पंचायत सदस्यों, जनपद सदस्यों के लिए चुनाव ईवीएम के जरिए होगा।
आने वाले समय में जब भी चुनाव होंगे उनमें पंचायत चुनाव में भी ईवीएम मशीन का उपयोग किया जाएगा। आपको बता दें इसके लिए राज्य चुनावा आयोग द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके पहले हुए पंचायत चुनावों में वोटिंग वैलेट पेपर से होते थे। इतना हीं नहीं नगरीय निकाय चुनाव में भी ईवीएम से ही वोटिंग हुई थी। लेकिन आने वाले समय में होने वाले चुनावों के लिए वोटिंग केवल ईवीएम से होगी।
लंबे समय से आयोग इस पर विचार कर रहा था। 1995 नियम के तहत ये मामला आगे बढ़ाया गया है। जिसे राजपत्र में प्रकाशित कर जारी कर दिया गया है। हालांकि इन पर विपक्ष लगातार आरोप लगाता रहा है। लेकिन आगामी जब भी पंचायत और जनपत के चुनावों में वोटिंग ईवीएम के जरिए ही होगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us