MP Panchayat By Election: मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय और पंचायतों के रिक्त पदों के लिए उप-निर्वाचन की घोषणा कर दी है। इसके अनुसार, मतदान 9 दिसंबर 2024 को होगा। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव अभिषेक सिंह ने बताया कि निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन के साथ ही नाम निर्देशन पत्र 18 नवंबर से लिए जाएंगे, जो 25 नवंबर तक जमा किए जा सकेंगे। इसके बाद, नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 26 नवंबर को होगी और अभ्यर्थियों के नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 28 नवंबर है। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी होगा। यह जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई है।
मतदान और मतगणना की तारीख
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक ही दिन यानी 9 दिसंबर को होंगे। नगरीय निकाय में लोग सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक अपना वोट डाल सकेंगे। वहीं पंचायत में मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक रखा गया है। मतगणना की बात करें तो नगरीय निकाय के लिए मतगणना 12 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शुरू होगी। पंचायत में पंच पद के लिए मतदान के तुरंत बाद ही मतगणना शुरू हो जाएगी, लेकिन सरपंच पद के लिए मतगणना 13 दिसंबर को विकास खंड मुख्यालय पर सुबह 8 बजे से होगी।
इतने पदों पर इलेक्शन
मध्य प्रदेश में नगरीय निकायों और पंचायतों (Panchayat By Election MP) के उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है। इसमें नगरपालिक निगम रीवा के वार्ड-10 और नगर परिषद जैतहरी के वार्ड-6 में पार्षद पदों के लिए चुनाव होंगे। इसके अलावा, पंचायतों में 4360 पंच और 2 सरपंच पदों के लिए भी मतदान होगा।
यह भी पढ़ें: अवैध रेत खनन पर खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई: चैन माउंटिंग और पनडुब्बी नुमा मशीन सहित कई उपकरण जब्त
महत्वपूर्ण डेट
नगरीय निकायों के चुनाव विवरण:
– नगरपालिक निगम रीवा: वार्ड-10 के पार्षद पद के लिए चुनाव
– नगर परिषद जैतहरी: वार्ड-6 के पार्षद पद के लिए चुनाव
पंचायतों के चुनाव विवरण:
– पंच पद: 4360 पदों के लिए चुनाव
– सरपंच पद: 2 पदों के लिए चुनाव
मतदान 9 दिसंबर 2024 को होगा
यह भी पढ़ें:एक बार रिचार्ज 84 दिन फुरसत: ये है जियो का सबसे सस्ता प्लान, मिलेगी अनलिमेटेड कॉलिंग, डेटा और एसएमएस