MP Online Gambling : ऑनलाइन गैंबलिंग पर शिकंजा !, टास्क फोर्स का गठन

MP Online Gambling : ऑनलाइन गैंबलिंग पर शिकंजा !, टास्क फोर्स का गठन

गृह विभाग द्वारा ऑनलाइन गैंबलिंग Online Gambling की रोकथाम और #Online_Gaming नियंत्रण के लिए टास्क फोर्स का गठन कर दिया गया है। शुक्रवार 16 दिसंबर को मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय द्वारा यह आदेश जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि राज्य शासन द्वारा मुख्य सचिव मप्र शासन की अध्यक्षता में गठित वरिष्ठ सचिव समिति की बैठक 28 नवंबर 2022 को की गई, जिसकी अनुशंसा पर गैंबलिंग Gambling व ऑनलाइन गैमिंग Online Gaming पर नियंत्रण के लिए विभिन्‍न न्यायिक दृष्टान्तों, वैधानिक स्थितियों व तकनीकी पहलुओं का परीक्षण कर राज्य सरकार को अनुशंसा प्रस्तुत करने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया जाता है।

publive-image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article