MP Officer Bribe: मंडला DPC और उनकी पत्नी ₹60 हजार की घूस लेते गिरफ्तार, स्कूल संचालक से मांगी थी ₹1.20 लाख रिश्वत

Madhya Pradesh Mandla DPC Wife Corruption Case Update: मंडला के समग्र शिक्षा केंद्र अधिकारी डीपीसी समेत उनकी पत्नी पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने बड़ा एक्शन लिया है।

MP Officer Bribe

MP Officer Bribe

हाइलाइट्स

  • 50 हजार की पहली किस्त ले चुके थे डीपीसी
  • दूसरी किस्त में 60 हजार रुपए देने बुलाया
  • शिकायत पर ईओडब्ल्यू की टीम का एक्शन

Madhya Pradesh Mandla DPC Wife Corruption Case Update: मंडला के समग्र शिक्षा केंद्र अधिकारी (डीपीसी) समेत उनकी पत्नी पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने बड़ा एक्शन लिया है। दोनों को ईओडब्ल्यू की टीम ने 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। डीपीसी ने स्कूल संचालक से 1 लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत की दूसरी किस्त लेते समय ईओडब्ल्यू ने यह कार्रवाई की है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1971134069892317287

मंडला समग्र शिक्षा केंद्र के डीपीसी अरविंद विश्वकर्मा और उनकी पत्नी आरती विश्वकर्मा ने एक स्कूल संचालक से कुल 1 लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इसमें से पहली किस्त के रूप में 50 हजार रुपये डीपीसी पहले ही ले चुके थे। दूसरी किस्त की रिश्वत देने से पहले स्कूल संचालक ने ईडब्ल्यूडी से उनकी शिकायत की दी।

[caption id="attachment_901986" align="alignnone" width="1170"]MP Officer Bribe मंडला समग्र शिक्षा केंद्र।[/caption]

डीपीसी ने दूसरी किस्त देने स्कूल संचालक को बुलाया

दूसरी किस्त की रिश्वत देने के लिए डीपीसी अरविंद विश्वकर्मा और उनकी पत्नी आरती विश्वकर्मा ने स्कूल संचालक को गुरुवार को बुलाया था। दोनों को 60 हजार रुपये की घूस लेते ईओडब्ल्यूडी की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया।

खबर अपडेट की जा रही...

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Alirajpur Corruption: आलीराजपुर जूनियर सिविल सप्लाई अधिकारी 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, महिला समूह से मांगी थी घूस

Alirajpur Corruption

Alirajpur Junior Civil Supply Officer Corruption: मध्यप्रदेश के आलीराजपुर जिले में लोकायुक्त पुलिस ने नागरिक आपूर्ति विभाग के जूनियर अधिकारी को ट्रेप किया है। लोकायुक्त की टीम ने जूरियर आपूर्ति अधिकारी रामा अवास्या को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article