Nursing Scam CBI Inspector: मध्य प्रदेश नर्सिंग कॉलेज घोटाले मामले में एक और बड़ा एक्शन हुआ है. रिश्वत लेते हुए गिरफ्तारी के बाद एमपी पुलिस के इंस्पेक्टर सुशील मजोका को बर्खास्त कर दिया है. रिश्वत लेने के बाद सुशील को CBI से निलंबित कर उनके मूल विभाग एमपी पुलिस में भेजा गया था. जिसके बाद अब एमपी पुलिस ने यह कार्रवाई की है. बर्खास्त निरीक्षक मध्य प्रदेश पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर था.
डेपुटेशन पर सीबीआई में आए थे मजोका
मध्य प्रदेश पुलिस से सुशील मजोका को डेपुटेशन पर सीबीआई भेजा था. डेपुटेशन के दौरान वे नर्सिंग कॉलेज घोटाले की जांच करने वाली टीम में शामिल थे. इसी दौरान उन्होंने कॉलेजों को सूटेबल दर्शाने के लिए रिश्वत ली थी. 22 मई को उन्हें CBI से निलंबित किया गया, इसके बाद अब सुनील मजोका को एमपी पुलिस ने बर्खास्त किया है. पुलिस विभाग ने कहा कि विभाग की छवि और खराब करने और उच्च नैतिक मापदंडों को नुकसान पहुंचाने के कारण उन्हें डिसमिस किया गया है.
इसके पहले राहुल राज भी हुए बर्खास्त
Nursing Scam मामले में सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज को भी हाल ही में बर्खास्त किया गया था. दरअसल हाईकोर्ट के निर्देश पर नर्सिंग कॉलेजों की जांच के लिए 7 कोर टीमें बनाई गईं थी. इसके साथ ही चार सपोर्टिंग टीम भी जांच कर रहीं थी. निरीक्षक राहुल राज समेत कई सीबीआई अधिकारी रिश्वत लेकर कॉलेजों को क्लीन चिट दे रहे थे. राहुल को 10 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया था.