कथित नर्सिंग घोटाले मामले में अचानक एक नया मोड़ आ गया है. इस मुद्दे को लेकर लगातार आक्रमक चल रही कांग्रेस के तेवर अब ढीले पड़ सकते हैं. दरअसल शुक्रवार से इस मामले की अहम कड़ी व्हिसल ब्लोअर रवि परमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस कथित वीडियो में रवि परमार कुछ लोगों को कहता नजर आ रहा है कि ये पूरा खेल अधिकारियों का है और इस मामले से मंत्री विश्वास सारंग का कोई लेना देना नहीं है उन्हें तो फंसाया गया है. रातों रात ये वीडियो जमकर वायरल हुआ. इस मामले के सूत्रधार खुद रवि परमार खुद सारे आरोपों की हवा निकालते नजर आया. यही नहीं रवि परमार वीडियों में किसी राजा साहब का नाम भी लेते हुए कहता है कि विश्वास सारंग से उनकी लड़ाई थी इसलिए उन्होंने ही मुझे सारंग को फंसाने के लिए कहा था.
MP NEWS : MP की यूनिवर्सिटीज को लेकर CM Mohan का बड़ा फैसला, राज्यपाल से मिलकर किया ये ऐलान!
MP की यूनिवर्सिटीज को लेकर CM Mohan का बड़ा फैसला, राज्यपाल से मिलकर किया ये ऐलान! राज्यपाल से CM मोहन...