जबलपुर हाईकोर्ट ने नर्सिंग मामले में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए बड़ा फैसला दिया है.हाईकोर्ट के जस्टिस संजय द्विवेदी और जस्टिस अचल कुमार पालीवाल की स्पेशल बेंच ने सभीअनसुटेबल कॉलेजों के छात्रों के एनरोलमेंट जारी कर परीक्षा में शामिल करने के निर्देश दिए है.
छत्तीसगढ़ में नौकरी बचाने रो रहे B.Ed शिक्षक: सहायक शिक्षक बोली- नौकरी दीजिए या इच्छामृत्यु दे दीजिए, हड़ताल जारी
CG B.Ed teachers Strike: छत्तीसगढ़ में बीएड सहायक शिक्षकों की नौकरी पर बन आई है। जिसके चलते वे रायपुर में...